ओला इलेक्ट्रिक अपने हाई-स्पीड और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पुरे भारत में मशहूर हैं व दिन प्रतिदिन इनकी देश में प्रसंशा बढ़ती जा रही है। हाल ही में ओला ने अपने काफी सारे प्रीमियम और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिनको काफी पसंद भी किया जा रहा है। ओला के नए जनरेशन-3 स्कूरों के साथ दो एंट्री लेवल स्कूटर भी लांच हुए जिनकी शुरुवाती कीमत केवल ₹39,999 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है।
- ओला के गिग प्लस में आपको मिलती है 157km की लम्बी IDC रेंज।
- बढ़िया फीचर के साथ मिलेगी तगड़ी बिल्ट-क्वालिटी।
- ओला इलेक्ट्रिक बोहोत जल्द करने वाली है दोनों स्कूटरों की डिलीवरी शुरू।
- हाई-एन्ड फीचर के साथ स्कूटर देते हैं एक प्रीमियम रोड प्रेजेंस।
ओला के गिग और गिग प्लस में आपको मिलेगी एक बढ़िया परफॉरमेंस

ओला के नए एंट्री लेवल स्कूटरों में शामिल हैं गिग और गिग प्लस जिनमे आपको एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी के साथ परफॉरमेंस भी काफी शानदार मिलने वाली है। इस सीरीज के बेस मॉडल गिग में आपको मिलती है एक 250W की पावरफुल मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी दमदार 1.5kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर जाता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 112 किलोमीटर की IDC रेंज।
वहीं ओला के गिग प्लस इ-स्कूटर में आपको बड़ी मोटर व बैटरी मिलती हैं जो इसे एक बढ़िया टॉप स्पीड और अक्सेलरेशन देने में मदत करता है। इस इ-स्कूटर में आती है एक 1500W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 1.5kW की दो बैटरी के साथ। गिग प्लस इस मोटर और बैटरी की सहायता के साथ जाता है 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 81 किलोमीटर एक बैटरी के साथ और 157 किलोमीटर की रेंज इसकी दोनों बैटरी की मदत से।
आधुनिक फीचर के साथ है एक किफायती कीमत
ओला ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरह ही इस स्कूटर में भी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और आकर्षक फीचर का इस्तेमाल किया है जो इन दोनों स्कूटरों को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इन स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग व और भी बोहोत से फीचर मिल जाते हैं। साथ ही ब्रांड ने इन स्कूटरों में दिए हैं पोर्टेबल बैटरी पैक जिसके साथ आप इसकी बैटरी को फर के अंदर भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। केवल इतना ही नहीं इन स्कूटर में आपको LED लाइट, फास्ट चार्जिंग और एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
अब ओला इलेक्ट्रिक के गिग और गिग प्लस एंट्री लेवल स्कूटर हैं जिनकी कीमत काफी बढ़िया और किफायती रखी गई है। ओला के नए गिग को आप केवल ₹39,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत और गिग प्लस को ₹49,999 रुपए की एक्स-शोरूम पर खरीद सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया और किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप इस इ-स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से इन्हे आसानी से बुक कर सकते हैं।