Toyota ने आखिर लांच की अपनी नई Taisor कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कमाल की पावर व कीमत

Toyota Taisor

भारतीय मार्किट में इस वक्त बज्ज मचा हुआ है। टोयोटा जो की एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है, वो कंपनी भारतीय मार्किट में अपनी नई कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम टोयोटा taisor है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है जो की इस जापानीज ब्रांड दवारा जल्द ही भारत में लाइ जाएगी। इस कार को टोयोटा मारुती सुजुकी नमक के और जापानीज कंपनी के साथ कॉलबॉरशन में बनाएगी।

इन दोनों कंपनियों ने भारत के अंदर पार्टनरशिप करके पहले भी गलांज़ा baleno और hyryder ग्रैंड vitara duos जैसी गाड़ियों को लांच किया है। अगर आप भी आने वाले वक्त में अपने लिए एक नई और रिलाएबल कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में है, तो आपके लिए टोयोटा की ये नई आने वाली तैसोर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

taisor
टोयोटा की taisor

टोयोटा की taisor में आपको मारुती सुजुकी की फ्रांस से मिलता जुलता silhouette देखने को मिल जाता है। टोयोटा ने हलाकि कई सारे नए डिज़ाइन एलिमेंट भी जोड़े है, जो की इस कार को एक अलग पहचान देंगे। इस कार के फ्रंट में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार के बोल्ड स्टान्स को बताएगी। इस कार में आपको नई LED DRLs भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रियर में कनेक्टेड LED टेल लाइट भी दी जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा की taisor
टोयोटा की taisor

टोयोटा taisor में आपको सुजुकी की फ्रांस वाला ही इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन विकल्प में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल डीएन का विकल्प भी दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 100 PS की पावर और 148 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन विकल्प में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पावर (PS)90 PS
पीक टार्क (Nm)113 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल या AMT
इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल डीएन
पावर (PS)100 PS
पीक टार्क (Nm)148 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

टोयोटा की taisor में आपको एक वैल्यू ड्रिवेन प्रोपोज़िशन के तौर पे भारत के अंदर लाया जायेगा। टोयोटा की तैसोर की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार टोयोटा कंपनी अपनी, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाए। इस कार को टोयोटा टाटा की नेक्सॉन, किआ की सॉनेट, मारुती सुजुकी की ब्रेज़्ज़ा, महिंद्रा की XUV300 और हुंडई की वेन्यू के खिलाफ मार्किट में उतारेगी।

यह भी देखिए: Kia की सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV अब आपको मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Leave a comment