भारत के टॉप 10 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगी बढ़िया पावर और रेंज

सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरो की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई मैन्युफैक्चरर ने अपनी नई कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अंदर लांच किया है। भारत के अंदर जो टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर है वो सभी ₹1 लाख रुपए की कीमत के आस पास आती है। ऐसे में अगर आप आपके लिए एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है जो अच्छी परफॉरमेंस के साथ आये तो आपके लिए निचे दी गई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट के अनुसार एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

1. Oreva Alish

1
Oreva Alish

Oreva Alish इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹42,000 रुपए एक्स शोरूम है। इस स्कूटर को भारत के अंदर लेड एसिड और लिथियम आयन बैटरी के विकल्प में लांच किया गया है। इस स्कूटर में 80 km की रेंज देखने को मिल जाती है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 40 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । Oreva Alish 250W की BLDC हब मोटर का इस्तेमाल करती है।

2. Avon E Scoot 504

2
Avon E Scoot 504

Avon कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लेड एसिड और लिथियम आयन बैटरी के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में 80 km की रेंज दी गई है। Avon E scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है जो इसे 250W की मोटर के कारण मिलती है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹45000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

3. TNR इलेक्ट्रिक व्हीकल Zooba

3
TNR इलेक्ट्रिक व्हीकल Zooba

TNR की Zooba इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹53,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 80 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिटी ट्रेवल के लिए अच्छा विकल्प बनाती है। Zooba इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph की दी गई है जो इसे इसकी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के चलते मिलती है। इस स्कूटर को हलके फ्रेम पे बनाया है जिसके कारण इस स्कूटर की हैंडलिंग बहुत अच्छी है ।

4. Ampere Reo Li Plus

4
Ampere Reo Li Plus

Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटरो में से एक है जो रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर में 70 km की रेंज देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोज़ के कम्यूट के लिए बनाया गया है। ये स्कूटर न केवल कॉम्पैक्ट और लाइटवेट है बल्कि एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आती है जिसके कारण इसमें आरामदायक राइड का अनुभव होता है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹59,900 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

5. ओला S1 Z

5
ओला S1 Z

ओला इलेक्ट्रिक की S1 Z इस कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में 75 km की रेंज देखने को मिलती है। ओला की S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD स्क्रीन के साथ आती है जो इंस्ट्रूमेंट कंसोल का काम करती है। इस स्कूटर को एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ लांच किया गया है जिसके कारण ये आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹59,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

6. कॉमकी X वन Ace

6
कॉमकी X वन Ace

कॉमकी की X वन Ace इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹59,999 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 km की रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर को आप मत्र 4 से 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। X वन Ace इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

7. यो Edge DX

7
यो Edge DX

यो Edge DX इलेक्ट्रिक स्कूटर VRLA और लिथियम आयन बैटरी के विकल्प में आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 80 km की रेंज देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर मत्र ₹62,000 रुपए की एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया गया है। Edge DX इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।

8. ओला S1 X

8
ओला S1 X

ओला की S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर 2 kWh की बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर में 95 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। S1 X की टॉप स्पीड 85 kmph की है। ये स्कूटर मत्र ₹74,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, नार्मल और स्पोर्ट जैसे राइड मोड भी दिए गए है।

9. Odysse E2go Lite

9
Odysse E2go Lite

Odysse की E2go लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक लोकप्रिय लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में 70 km की रेंज और 25 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। Odysse की इस स्कूटर को आप मत्र 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है । इस स्कूटर में कीलेस एंट्री और एंटी थेफ़्ट लॉक जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। E2go लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स गियर के साथ आती है, ₹71,100।

10. Ampere Magnus EX

10
Ampere Magnus EX

Ampere कंपनी की Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹74,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 km की रेंज देखने को मिल जाती है। Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल की वारंटी के साथ आती है । इस स्कूटर में पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है । ये स्कूटर एंटी थेफ़्ट लॉक, USB चार्जिंग और कीलेस एंट्री जैसे फीचर के साथ आती है।

यह भी देखिए: Tata की जल्द लांच होगी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV जिसमे मिलेगी तगड़ी रेंज – क्या रहेगी कीमत?

Leave a Comment