Ola के सभी S1 स्कूटरों के साथ आपको मिलेगी अब 8 साल की वारंटी, जानिए कैसे
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम क्वालिटी व तगड़ी परफॉरमेंस वाले स्कूटर मिलते हैं। ओला ने हल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत को कम किया व वारंटी को बढ़ाया। इसके बाद ब्रांड को काफी फायदा मिला व इनकी सेल आसमान छूने लगी। आज हूँ इस आर्टिकल में ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों की वारंटी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इसको पाने का पूरा प्रोसेस व एक्सटेंड करवाने का खर्च।
मिलेगी 8 साल और 80,000km तक की वारंटी
ओला इलेक्ट्रिक अपने तीनो स्कूटर S1X, S1 एयर और S1 प्रो पर अब आपको बिना कुछ एक्स्ट्रा पैसे दिए दे रही है 8 साल की वारंटी जो 80,000 किलोमीटर तक लागू होगी। कंपनी इस बैटरी पैक के साथ आपको दे रहा है 100% डिफेक्ट कवरेज व वारंटी ट्रांसफर का ऑप्शन। ये एक काफी बढ़िया डील है ब्रांड की तरफ से जिसके बाद आप अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना किसी चिंता के चला सकते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक अपने इ-स्कूटरों में आपको प्रीमियम बैटरी पैक देता है जो की क्लास लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ IP67 प्रूफ देता है सभी मौसम के लिए। इसमें आपको बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी मिलता है जिसको BMS के नाम से जाना जाता है। इस बैटरी के साथ ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया ऑप्शन बन जाते हैं जो इसको देश का लीडिंग व्हीकल बनाते हैं।
इस वारंटी को करवा सकते हैं एक्सटेंड
ओला की इस डील को आप कुछ पैसे भर कर और भी शानदार बना सकते हैं। आप इस वारंटी को मात्र ₹4,999 रुपए भर कर 8 साल और 1 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड करवा सकते हैं व ₹12,999 रुपए देकर इसको आप 1,25,000 किलोमीटर तक एक्सटेंड कर सकते हैं जो की इसको एक शानदार डील बना देता है। ये एक काफी बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए।
बैटरी के प्रकार
ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों में तीन प्रकार की बैटरी ऑफर करता है। इनके एंट्री लेवल मॉडल S1X में आपको मिलती है 2kW लिथियम-आयन, 3kW लिथियम-आयन और 4kW लिथियम-आयन बैटरी। वही इनके माध्यम वैरिएंट S1 Air में आपको मिलेगी 3kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी व इनके फ्लैगशिप मॉडल S1 Pro जनरेशन-2 में आती है 4kW की बैटरी। इसा बेस मॉडल देता है 91km, 151km और 190km की रेंज वही S1 Air देता है 150Km की रेंज और प्रीमियम S1 Pro जनरेशन-2 देगा 196km की लम्बी रेंज।
यह भी देखिए: Ola के S1X स्कूटर की बढ़ी कीमत, मिलेंगे नए ऑफर सबसे मॉडल पर