इंतज़ार होगा ख़तम! जल्द ही लांच हिंगी Royal Enfield की 2 सबसे पावरफुल बाइक

रॉयल एनफील्ड की दो नई मोटरसाइकिल

भारत के अंदर जब भी रेट्रो क्लासिक डिज़ाइन के साथ आने वाली आधुनिक व् पावरफुल मोटरसाइकिलो की बात करि जाती है। तब रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा ही याद आती है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी मोटरसाइकिल के आकर्षक क्लासिक डिज़ाइन और रुग्गड़ परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी का भारत में बहुत बड़ा और लॉयल फैन बेस है। सूत्रों के अनुसार रॉयल एनफील्ड भारत में जल्द ही अपनी दो नई मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है।

1. रॉयल एनफील्ड Scram 440

रॉयल एनफील्ड Scram 400
रॉयल एनफील्ड Scram 440

रॉयल एनफील्ड की नई Scram 440 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होने वाली है। ये मोटरसाइकिल अपने रेट्रो एस्थेटिक के साथ आएगी जहा आपको आधुनिक फंक्शनलिटी देखने को मिल जाती है। Scram 440 मोटरसाइकिल में पहले से भी अधिक एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है जो इस मोटरसाइकिल को डायनामिक विसुअल अपील देता है। ये मोटरसाइकिल गोल LED हेडलैंप के साथ देखने को मिल सकती है।

Scram 440 को रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच कर सकती है: फाॅर्स ब्लू, फाॅर्स ग्रे, फाॅर्स टील, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू। इस मोटरसाइकिल में आपको एलाय और स्पोकेड दोनों व्हील के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। रॉयल एनफील्ड की Scram 440 मोटरसाइकिल हलके फ्रेम का इस्तेमाल करेगी। इस मोटरसाइकिल में 200 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल सकती है। इस मोटरसाइकिल में 443 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है। ये पावरफुल इंजन Scram 440 में 25.4 PS की पावर और 34 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है ।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

Royal Enfield की क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भारत में इस कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक है। ये कंपनी अब अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का और भी पावरफुल मॉडल भारत में लांच करने वाली ही। इस नई मोटरसाइकिल का नाम क्लासिक 650 होगा। ये मोटरसाइकिल ट्रेडिशनल एस्थेटिक लाते हुए आधुनिक फंक्शनलिटी के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक और गोल्ड हेडलैंप देखने को मिल जायेगा। क्लासिक 650 मोटरसाइकिल उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी जिसपे Super Meteor 650 को बनाया गया है।

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 650 मोटरसाइकिल 647.95 cc का एयर/आयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में 47.6 PS की पावर और 52 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है । इस मोटरसाइकिल में 19 इंच का पहिया फ्रंट में और 18 इंच का पहिया रियर स्पोक व्हील में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है। ये बाइक फ्रंट में 320 mm की डिस्क और रियर में 300 Nm की डिस्क इस्तेमाल करती है। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है।

यह भी देखिए: आखिर लांच हुई नई 2025 Bajaj Pulsar RS200 बाइक – अब मिलेंगे ज्यादा फीचर और पावर

Leave a Comment