Ola S1X का बेस मॉडल मिलेगा मात्र ₹69,999 की सस्ती कीमत पर, ब्रांड का सबसे बढ़िया ऑफर
Ola इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिसको लोगों ने बोहोत जल्द खरीदना शुरू कर दिया। इनके स्कूटर प्रीमियम डिज़ाइन के साथ फीचर लोडेड और हाई-परफॉरमेंस होते हैं। ब्रांड ने अभी कुछ समय पहले अपने स्कूटरों की कीमतों में भारी गिरावट कर इनकी सेल को दुगना कर दिया। अब अगर आपको एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो आप पेट्रोल के स्कूटर से कम कीमत पर इन्हे खरीद सकते हैं।
मोटर, बैटरी व चार्जर
Ola S1X एक किफायती सीरीज है जिसके चार वैरिएंट आते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस मॉडल है 2kW जिसको सबसे सस्ता स्कूटर बताया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6kW की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व बढ़िया अक्सेलरेशन।
ओला इलेक्ट्रिक अपने सबसे सस्ते S1X में देती है एक पावरफुल 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 91 किलोमीटर की IDC रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 75 से 80 किलोमीटर तक मिल जाती है। जैसा की आप जानते हैं की ये सबसे किफायती स्कूटर है इसलिए कंपनी ने इसमें नॉमिनल स्पीड वाला चार्जर दिया है जो स्कूटर को मात्र 8 से 9 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
मिलेंगे प्रीमियम फीचर
Ola S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं नॉमिनल फीचर जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया रहने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, बड़ा बूट स्पेस, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, LED लाइट व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।
जानिए किफायती कीमत
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एडवांस इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। इस इ-स्कूटर की अभी कीमत है ₹69,999 एक्स-शोरूम। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक इ-स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा।
यह भी देखिए: 200Km रेंज के साथ Suzuki Access अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच