जानिए ओला की सबसे सस्ती सीरीज S1X के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के स्कूटर मिलते हैं। ओला ने हल ही में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X लांच किया जिसमे आपको मिलते हैं चार वैरिएंट। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता वैरिएंट आज केवल ₹69,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलता है जो की काफी किफायती कीमत है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इस स्कूटर का पूरा EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

OLA S1X
OLA S1X

Ola के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के चार वैरिएंट आते हैं जिनमे आपको 2kW, 3kW और 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। इनके साथ इस सीरीज के स्कूटर 91 किलोमीटर, 151 किलोमीटर और 195 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। इस सीरीज के सभी स्कूटरों में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर। इस S1X सीरीज के बेस मॉडल में आपको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है व अन्य टॉप 3 मॉडल में आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।

Ola अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में देता है एक नॉमिनल स्पीड वाला चार्जर लेकिन इसके टॉप मॉडलों में आपको एक फास्ट चार्जर मिलेगा जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। Ola S1X एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी परफॉरमेंस और डिज़ाइन के साथ एक कमाल का प्रीमियम व आधुनिक लुक देता है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नॉमिनल फीचर मिल जाते हैं जैसे की एक डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED लाइट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर, LED प्रोजेक्टर लाइट, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक आधुनिक व कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹80,832 रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹1,11,745 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक किफायती कीमत है इतने एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इस इ-स्कूटर की डिलीवरी अभी हल ही में शुरू की है।

वैरिएंटकीमत (ऑन-रोड)डाउन पेमेंटकिस्तइंटरेस्टटेन्योर
S1X 2kW₹80,832₹8,000₹1,4416.99% *5 साल
S1X 3kW ₹96,058₹9,000₹1,7236.99% *5 साल
S1X+₹1,01,646₹9,500₹1,8246.99% *5 साल
S1X 4kW₹1,11,745₹12,000₹1,9746.99% *5 साल

यह भी देखिए: TVS ने अपने सबसे पावरफुल iQube इ-स्कूटर के लांच किए 5 नए वैरिएंट, जानिए कीमत

Leave a Comment