Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब आसान EMI प्लान पर
Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर मिलते हैं। ओला का एक माध्यम दर का इ-स्कूटर है जो परफॉरमेंस व फीचर दोनों में काफी प्रीमियम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है S1 Air। ओला S1 Air इ-स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक के फीचर व लम्बी रेंज मिलती है जो इस इ-स्कूटर को काफी स्पेशल बनाता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व बैटरी
Ola S1 Air एक हाई-एन्ड स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक प्रीमियम क्वालिटी व तगड़ी परफॉरमेंस। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर। इस पावर के साथ ओला S1 एयर देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व काफी तेज़ अक्सेलरेशन।
साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 3kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी जिसकी कंपनी 8 साल की वारंटी देती है बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी 151 किलोमीटर की IDC रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर जो की 125 किलोमीटर तक रियल वर्ल्ड में आ जाती है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा।
मिलते हैं सभी एडवांस फीचर
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसको काफी प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी है एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं एक टच पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर भी मिल जाते हैं जिनके साथ आप इसकी इंजन साउंड, म्यूजिक व कस्टमाइज हॉर्न बजा सकते हैं।
Ola के इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटरटेनमेंट के साथ प्रीमियम सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जो इसको एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, ट्यूबलेस टायर, कीलेस एंट्री, रिमोट अनलॉक, IP67 रेटिंग वाली बैटरी, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, GPS, नेविगेशन, ओला मैप व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिलेंगे। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
जानिए कीमत
Ola S1 Air एक प्रीमियम व हाई-एन्ड इ-स्कूटर है जिसमे आपको पावर के साथ फीचर भी बढ़िया मिलते हैं। ये एक आधुनिक व्हीकल है जिसकी अभी कीमत मत ₹104999 रुपए एक्स-शोरूम है। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹69,999 में घर लाएं Ola का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 85km/h की टॉप स्पीड