320km की लम्बी रेंज वाला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹4,000 की EMI पर

अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा हाई-स्पीड और लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और किफायती कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिल जाते हैं। हाल ही में ओला ने अपने सबसे पावरफुल S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का जनरेशन तीन मॉडल लांच किया जिसमे अब आपको कुछ ज्यादा वैरिएंट और 320 किलोमीटर की लम्बी रेंज देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको तीन बैटरी ऑप्शन मिलेंगे जिनकी टॉप स्पीड भी अब बढ़ा दी है।

ओला इलेक्ट्रिक के सबसे प्रीमियम और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो के जनरेशन तीन में अब आपको मिलेगी एक 3kW, 4kW और 5.3kW की बैटरी पैक। इस बैटरी के साथ कनेक्ट है एक पावरफुल 5500W की BLDC हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 11000W की पीक पावर। इस मोटर व बैटरी की के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कमाल की परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।

Ola S1 Pro Gen-3
Ola S1 Pro Gen-3

ओला के S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में अब आपको मिलेगी 176 किलोमीटर की रेंज और 117 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड वही इसके माध्यम मॉडल में आपको मिल जाती है 242 किलोमीटर की लम्बी रेंज और 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। अगर बात करें इसके टॉप मॉडल की तो इस स्कूटर में आपको 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की तगड़ी टॉप स्पीड और 320 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलती है। ये एक काफी जबरदस्त परफॉरमेंस है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

ओला S1 प्रो में अब आपको फीचर भी काफी एडवांस और प्रीमियम मिलते हैं। कंपनी ने इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाने के साथ इसकी सेफ्टी पर भी ध्यान दिया है व स्कूटर में अब आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक बड़ी 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सभी प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटी-थेफ़्ट अलार्म, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, LED लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, डांसिंग लाइट, फास्ट चार्जर, बड़ा बूट स्पेस, ABS ब्रेक, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। ये एक आधुनिक, फास्ट और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के साथ लम्बे सफर में भी काफी बढ़िया रहने वाला है।

ओला के S1 प्रो जनरेशन-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब कुल चार वैरिएंट मिलेंगे जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,40,569 रुपए की ऑन-रोड कीमत से और ये जाती है ₹2,09,582 रुपए की कीमत तक इसके टॉप मॉडल के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी और इसके बाद हर महीने मात्र ₹4,000 रुपए की किस्त अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

Leave a comment