मात्र ₹89,999 रुपए की कीमत पर लांच हुई 140Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक, करेगी Ola की छुट्टी

Oben इलेक्ट्रिक की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Oben इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपने इनोवेटिव और सस्टेनेबल ट्रांसपोरशन के लिए जानी जाती है। Oben इलेक्ट्रिक का शुरू से ही ध्यान प्रैक्टिकल और एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पे रहा है जो की रोज़ के कम्यूट के लिए इस्तेमाल की जा सके। अपने इसी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया है।

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Oben Rorr EZ है। ये मोटरसाइकिल न केवल अर्बन कम्यूटर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है बल्कि ये मोटरसाइकिल अच्छी राइड का अनुभव भी कराएगी। Oben Rorr EZ अपने आकर्षक डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचरो के चलते अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नए बेंचमार्क कड़ी करेगी। चलिए जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

Oben Rorr EZ में आपको अनोखा ब्लेंड देखने को मिल जाता है जो की आधुनिक एस्थेटिक और एर्गोनॉमिक फंक्शनलिटी के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नियो क्लासिक स्टाइलिंग देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको जिओ फेंसिंग, रिमोट डायग्नोस्टिक, बाइक ट्रैकिंग, अतियादी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच की गई है।

140 km की शानदार रेंज

Oben Rorr EZ
Oben Rorr EZ

भारत के अंदर Oben की Rorr EZ तीन प्रकार की बैटरी के विकल्प में आती है : 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh। जहा 2.6kWh वाले वैरिएंट में आपको 80 km रेंज इको मोड पे देखने को मिल जाती है। वही 3.4 kWh वाले वैरिएंट में आपको 110 Km की रेंज और 4.4kWh वाले वैरिएंट में 140 km की रेंज इको मोड पे दी गई है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड : इको, सिटी और Havoc के साथ आती है।

बैटरी क्षमतारेंज
2.6 kWh80 km
3.4 kWh110 km
4.4 kWh140 km

जानिए क्या रहेगी तीनो वैरिएंट की कीमत

Oben Rorr EZ भारत के अंदर अंदर मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे मिलना शुरू हो जाती है। इसके 3.4kWh वाले वैरिएंट की कीमत मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट 4.4kWh की बैटरी वाले वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3 साल या 50000 km में से जो पहले आजाए उसकी वारंटी के साथ आती है।

यह भी देखिए: Mahindra भारत में लांच करेगा 2 नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 24 नवंबर को होंगी लांच

Leave a comment