ओला इलेक्ट्रिक आज भारत की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और हाई-स्पीड स्कूटर मिलते हैं। ब्रांड ने हाल ही में अपने बिलकुल नए तीसरी जनरेशन के S1 प्रो को लांच किया जिसमे अब आपको शानदार डिज़ाइन, ज्यादा फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने काफी हाई-परफॉरमेंस का व्हीकल बना दिया है इसकी नई 13kW पीक पावर के साथ जो स्कूटर को 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी नई कीमत।
ओला इलेक्ट्रिक के बिलकुल नए S1 स्कूटर की तीसरी जनरेशन में आपको मिलती है 320 किलोमीटर की शानदार रेंज
ओला का सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटर S1 प्रो अब आपको मिलेगा दो वैरिएंट और चार बैटरी ऑप्शन के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लस वैरिएंट में आपको मिलती है 5.3kW और 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जिनके साथ ये 320 किलोमीटर और 242 किलोमीटर की लम्बी रेंज निकालने में सक्षम है वहीं इसके बेसिक मॉडल में आपको मिलती है 4kW और 3kW की लिथियम-आयन बैटरी जो स्कूटर को 242 किलोमीटर और 176 किलोमीटर की रेंज देगी। इस सभी रेंज IDC हैं व इनकी रेल वर्ल्ड रेंज इनसे कुछ काम रहेंगी।
नए S1 प्लस में अब आपको मिलती है एक पावरफुल 13kW पीक पावर निकालने वाली BLDC मोटर जो अपनी बड़ी बैटरी के साथ देगी 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड वहीं इसके छोटे बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर जाता है 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ओला के S1 प्रो जनरेशन तीन के बेस मॉडल में आपको मिलेगी वहीं पुरानी 11kW पीक पावर वाली मोटर जो अपनी बड़ी बैटरी के साथ 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और छोटे बैटरी ऑप्शन के साथ ११७किलोमेटेर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा।
अब आपको मिलेंगे ABS सहित काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर

ओला इलेक्ट्रिक के बिलकुल नए S1 प्रो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक और सेफ्टी फीचर दिए हैं जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है ड्यूल ABS ब्रेक, मुलती-मोड ट्रैक्शन कण्ट्रोल, मिड-ड्राइव मोटर, MOVEOS5 फीचर जिसमे आएंगे SOS अलर्ट, रोड ट्रिप, भारत मोड, म्यूजिक प्लेयर, डांसिंग लाइट, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आधुनिक टेक के फीचर। आज ओला का S1 प्रो जनरेशन तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे हाई-टेक, सबसे फास्ट और सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चूका है।
ओला के बिलकुल नए जनरेशन तीन S1 प्रो स्कूटर के प्लस वैरिएंट की कीमत शुरू होती है ₹1,54,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से वहीं इसके बेस मॉडल की कीमत अब है ₹1,29,999 रुपए। ये एक काफी बढ़िया और किफायती कीमत है इतने फास्ट और लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको भी एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी और 320 किलोमीटर तक की रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ओला का ये स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। इस स्कूटर को आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।