नई Maruti Fronx फेसलिफ्ट में मिलेगा स्ट्रांग Hybrid – क्या देगी 35km/l माइलेज?

मारुती सुजुकी फ्रांस है ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों में से एक, क्या अब नए फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेगा स्ट्रांग हाइब्रिड?

मारुती सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है फ्रांस जिसको लोग इसके आधुनिक डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस के कारण काफी पसंद करते हैं। नई फ्रांस में आपको मिलता है एक पावरफुल इंजन और सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। जापानीज ब्रांड ने इस गाडी को भारत में अप्रैल, 24 2023 में लांच किया था जिसका अब 2025 में नया फेसलिफ्ट मॉडल आने की उम्मीद है। उम्मीद है की ये गाडी मारुती सुजुकी की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली गाडी बनेगी।

मारुती सुजुकी ने इस गाडी को साल 2023 में ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस किया था जिसके बाद ये ब्रांड की पहली गाडी बानी जिसने केवल 10 महीनों में एक लाख यूनिट का रिकॉर्ड बनाया था। मारुती सुजुकी ने इस गाडी को हाल ही में अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मिड्ल -ईस्ट में एक्सपोर्ट करना शुरू किया। अभी तक इस गाडी की कुल 2 लाख यूनिट फैक्ट्री से निकल चुकी हैं व अब हो सकता है की ब्रांड इसके नए मॉडल को मार्कर में उतारे। फ्रांस का मुकाबला भारत में हुंडई एक्सटेर, टाटा पंच और रीनॉल्ट कीजर के साथ है लेकिन इन सब में फ्रांस ही सबसे ज्यादा परफॉरमेंस के साथ आती है।

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

मारुती सुजुकी और टोयोटा ने अपनी ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइरॉइडर के स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल के साथ काफी बढ़िया नतीजे देखे जिसके बाद अब ब्रांड अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली फ्रांस को भी हाइब्रिड मॉडल के साथ लांच कर सकता है। दोनों ब्रांड अब भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ मार्कर में आने के लिए त्यार हैं वहीं फ्रांस के हाइब्रिड होने से कंपनी को काफी मुनाफा हो सकता है।

अभी भी देश में लोग इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले हाइब्रिड को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत की सबसे जयदा गाडी बनाने वाली ब्रांड अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो को बड़ा करना चाहती है व फ्रांस कंपनी की अगली स्ट्रांग हाइब्रिड गाडी हो सकती है। मारुती सुजुकी की नई फेसलिफ्ट फ्रांस इस साल के आखिर या फिर 2026 की शुरुवात में लांच के लिए त्यार है व ये कंपनी की पहली इन-हाउस स्ट्रांग हाइब्रिड गाडी हो सकती है। इस गाडी में Z12E इंजन का इस्तेमाल होगा जो की हाल ही में लांच हुई स्विफ्ट में भी देखा गया था।

कंपनी इसके आलावा अपनी बलेनो का भी नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने की उम्मीद में है जिसमे भी आपको एडवांस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। नई मारुती सुजुकी फ्रांस ब्रांड की पहली HEV टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाली गाडी हो सकती है जिसमे उम्मीद है की 35 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज मिल पाएगी। गाडी में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी मिल सकते हैं जो इसे एक नया रूप देगी। कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की इन स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ियों के बाद मारुती सुजुकी अपनी स्विफ्ट को भी HEV के साथ लांच कर सकती है जो की 2027 के लिए प्लान की गई है। अगर मारुती की फ्रांस स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ मार्किट में आती है तो इसे काफी पसंद किया जाएगा।

यह भी देखिए: आपकी मनपसंद गाडी Innova Crysta अब मिल सकती है केवल ₹4 लाख की डाउन पेमेंट पर

Leave a Comment