हौंडा भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके व्हीकल को लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा का नया इलेक्ट्रिक अवतार लांच किया जिसमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और प्रीमियम फीचर। इस स्कूटर को कंपनी ने एक किफायती कीमत और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्किट में उतारा जिसके बाद लोगों ने इस स्कूटर को काफी पसंद किया। आइये जानते हैं क्या रहेगा इस नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास और क्या रहेगी इसके दोनों वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक दमदार परफॉरमेंस और लम्बी रेंज

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व हौंडा रोडसीन्स डुओ। इन दोनों वैरिएंट में आपको केवल कुछ फीचर का फ़र्क़ मिलता है लेकिन अगर परफॉरमेंस और रेंज की बात की जाये तो दोनों ही स्कूटर एक सामान परफॉरमेंस निकालने में सक्षम हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती हैं दो 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती हैं 102 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही स्कूटर में आपको मिलती है एक 6kW की परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर जो निकालती है 22NM का टार्क और बढ़िया पावर। स्कूटर में आपको 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है व ये जीरो से 60 की स्पीड मात्र 7.3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।
हौंडा ने नए एक्टिवा इ में डाले हैं सभी प्रीमियम फीचर
नए हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के साथ मार्किट में उतारा जिसके बाद इसकी डिमांड काफी तेज़ी से आने लगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल फ़ोन कनेक्ट कर सभी आधुनिक फीचर जैसे की जीपीएस, मैप, म्यूजिक प्लेयर, ट्रिप और काफी सारे फीचर का आनंद ले सकते हैं। हौंडा ने इस इ-स्कूटर में आपको दिए हैं एलईडी लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कबि ब्रेक, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, तीन राइडिंग मोड व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
आप भी नए एक्टिवा इ को अपना बना सकते हैं एक किफायती कीमत भर कर
नए हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है केवल ₹1,31,857 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,69,217 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। आप इस स्कूटर के बेस मॉडल को केवल ₹22,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद मात्र आपको ₹3,967 रुपए की क़िस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस प्रकार के प्रीमियम और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।