भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ब्रांड मौजूद हैं जो अपने आधुनिक और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कारण काफी मशहूर हैं। देश में आज बड़ी बड़ी ब्रांड को टक्कर दे रही है एम्पेयर, जिनके पास एक किफायती कीमत पर आपको बढ़िया पावर और लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं। एम्पेयर ने हाल ही में अपने नए Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जो एक स्टाइलिश डिज़ाइन और काफी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट EX और Neo।
नए एम्पेयर Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 1200W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 60V/28Ah बैटरी पैक के साथ। ये स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसका बेस मॉडल देता है 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व इसे अपने टॉप स्पीड पकड़ने में केवल 10 सेकंड का समय लगता है जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन वाला व्हीकल बनाती है। वही बात करें इसके टॉप मॉडल की टॉप स्पीड की तो ये स्कूटर 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है। आज के नए एम्पेयर Magnus में आपको मिलती है 121 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

एम्पेयर के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी आधुनिक मिलते हैं जो इसे काफी प्रीमियम और आधुनिक बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी वाली डिस्प्ले के साथ मिलते हैं LED लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, बढ़िया प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत में एक एडवांस और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आ सकता है।
एम्पेयर का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलता है दो वैरिएंट में जिनमे एक है EX और दूसरा Neo। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹78,140 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹91,000 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको ₹17,500 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद आप केवल ₹2200 रुपए की किस्तों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं। ये किस्त आपको अगले 3 सालों तक भरनी होगी। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से बुक कर सकते हैं।