242km की लम्बी रेंज के साथ ओला ने लांच किया इतना सस्ता स्कूटर, करेगा सबकी छुट्टी

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जो अपने किफायती कीमत और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए मशहूर है। हाल ही में ओला ने अपने सबसे स्कूटरों के तीसरी जनरेशन को लांच किया जिनमे अब आपको ज्यादा परफॉरमेंस, स्पीड और रेंज देखने को मिल जाती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है ओला S1X प्लस जनरेशन तीन।

ओला के इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीसरी जनरेशन में अब आपको 242 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी जो इसे काफी एडवांस बना देती है साथ ही इसमें अब आपको पहले के मुकाबले स्पीड और अक्सेलरेशन भी ज्यादा देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 11kW की पीक पावर जिसके साथ जुडी है एक 4kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 242 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

Ola S1X+ Electric Scooter
Ola S1X+ Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक ने न केवल इस स्कूटर की परफॉरमेंस को बढ़ाया है बल्कि अब आपको इसमें फीचर और चार्जिंग भी एडवांस मिलने वाली है। ओला ने इस नए तीसरी जनरेशन स्कूटर में डी है 4.3-इंच की कलर डिस्प्ले जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा व साथ में आपको इसमें अब आगा डिस्क ब्रेक व सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है जो तेज़ रफ़्तार में आपको एक बढ़िया कण्ट्रोल देगा। ये एक पावरफुल और एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी दमदार अनुभव देगा।

ओला के इस तीसरी जनरेशन S1X प्लस स्कूटर में आपको सभी प्रकार की सुविधा मिलती हैं और वो भी एक काफी किफायती कीमत पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब कीमत शुरू होती है केवल ₹1,11,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो की काफी किफायती और बढ़िया कीमत है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं और इस स्कूटर का आनंद उठा सकते हैं।

Leave a Comment