अब केवल ₹3,700 रुपए की आसान EMI प्लान पर घर लाएं हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको न केवल हाई-परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनमे अब आपको परफॉरमेंस भी काफी शानदार मिलती है। हाल ही में हौंडा ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लांच किये जिनमे से एक एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी है। इस इ-स्कूटर का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था और अब ये मार्किट में मौजूद है। इस इ-स्कूटर में ब्रांड ने काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और परफॉरमेंस डी है जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाती है।

नए हौंडा एक्टिवा इ स्कूटर में आपको दो वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जो इसे काफी शानदार लुक देते हैं। नए एक्टिवा इ में आती है एक पावरफुल 6000W की परमानेंट सिंक्रोनस मैगनेट मोटर जिसके साथ ये 22NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और एक बढ़िया अक्सेलरेशन जो इसे केवल 7.3 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देता है।

Electric Honda Activa
Electric Honda Activa

हौंडा एक्टिवा इ में आपको दो 1.5kWh की रिमूवेबल बैटरी मिल जाती हैं जो पूरी तरह चार्ज होने पर देती हैं 102 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस रेंज और स्पीड के साथ आप इस इ-स्कूटर को अपने रोजाना के इस्तेमाल के साथ लम्बे सफर पर भी लेकर जा सकते हैं। स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जो आपके मूड या फिर जरुरत के हिसाब से आपको इस स्कूटर की स्पीड सेट करने का विकल्प भी देते हैं। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर देती है जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरी तरह चार्जर कर देती है।

नए हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आपको परफॉरमेंस के साथ हाई-एन्ड फीचर भी मिल जाते हैं जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही आसानी से ले सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया फीचर है जो आपके स्कूटर को काफी एडवांस बनाता है। साथ ही इसमें आपको डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, कीलेस एंट्री, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, मोबाइल चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर देती है। ये एक काफी बढ़िया और प्रीमियम व्हीकल है जो आपको काफी बढ़िया व लक्ज़री अनुभव देगा।

हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसकी शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹1,31,857 रुपए जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी व इसके बाद केवल ₹3700 रुपए प्रतिमाहिने की किस्त अगले 3 सालों तक। आप अपने नए एक्टिवा इ को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment