महिंद्रा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने हाल ही में अपनी दो नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच किया। इन दो गाड़ियों में एक है BE 6 जो की एक हाई-परफॉरमेंस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी को महिंद्रा ने एक लक्ज़री और भविष्य का डिज़ाइन दिए जिसके बाद भारत व दुनिया भर के लोगों ने इस गाडी को सरहाया। नई BE 6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलती है 682 किलोमीटर तक की तगड़ी रेंज। इस नई BE 6 का मुकाबला है टाटा की नई Curvv इलेक्ट्रिक और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ।
नई BE 6 इलेक्ट्रिक SUV में आते हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 59kW और दूसरा 79kW जिनके साथ मिलती है एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जो की गाडी को रियल व्हील ड्राइव व्हीकल बनाती है। इस गाडी के टॉप मॉडल में आपको मिलती है 281bhp की पीक पावर और 280NM का टार्क। वहीं अगर बात करें इसकी रेंज की तो BE 6 जाती है 682 किलोमीटर की पीक IDC रेंज तक।

महिंद्रा की नई BE 6 इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलता है एक 175kW का फास्ट चार्जर जो इसे केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया चार्जिंग टाइम व परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। अगर बात करें BE 6 की सेफ्टी की तो इसमें आपको मिलती है एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ESP, EPB, 360-डिग्री कैमरा, आटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, कीलेस एंट्री व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
नई महिंद्रा BE 6 एक भविष्य की इलेक्ट्रिक कार है जिसको महिंद्रा ने एक काफी बढ़िया कीमत पर भारतीय मार्किट में लांच किया। इस गाड़ी में आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री कार बनाते हैं। BE 6 में आपको एक बोहोत बड़ी ट्विन-टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 16-हरमन कार्डों के स्पीकर।
साथ ही इसमें ड्यूल क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, स्टार लाइट रूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री, LED लाइट, ड्राइविंग मोड, कमाल के एलाय व्हील व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको भी एक अल्ट्रा लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार की तलाश है तो महिंद्रा की नई BE 6 आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बनकर सामने आ सकती है।
महिंद्रा की नई BE 6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको कुल पांच वैरिएंट मिल जाते हैं। इस गाडी की कीमत शुरू होती है केवल ₹21.54 लाख रुपए से जो जाती है ₹31.28 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। आप इस गाडी के बेस मॉडल को केवल ₹4,53,043 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹35,475 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 5 सालों तक।
ये एक काफी बढ़िया और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी अपनी तगड़ी परफॉरमेंस और लक्ज़री फीचर के साथ। आप इस नई BE 6 को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी महिंद्रा शोरूम से बुक कर सकते हैं।