117Km की रेंज और हाई-स्पीड के साथ लांच हुआ नया Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए कीमत

Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे दो वैरिएंट जिनमे मिलेगी 90km से 117Km की रेंज

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। देश में अब इ-स्कूटर की मार्किट के काफी कम्पटीशन आ चूका है जिसके चलते ब्रांड अपने नए नए स्कूटर और नई टेक्नोलॉजी को सामने ला रहे हैं व अब इ-स्कूटरों की कीमतें भी काफी कम हो चुकी हैं। हल ही में भारत में लांच हुआ नया Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको 117 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है एक किफायती कीमत पर। आइये देखते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट की डिटेल व जानते हैं क्या रहेगा इन स्कूटरों में ख़ास।

रेंज90-117 km
टॉप स्पीड65 km/h
वजन117kg
पावर1.2kW
सीट की हाइट700mm
USB चार्जिंग पोर्टमिलेगा

Lectrix Nduro एक बिलकुल नया व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती हैं काफी प्रीमियम फीचर, हाई-स्पीड व लम्बी रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी देती है एक पावरफुल 1200W की BLDC मोटर जिसके साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। स्कूटर में आपको दो वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक फिक्स 2.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज करने पर देती है 90 किलोमीटर की लम्बी रेंज वही इसके टॉप मॉडल में आपको मिलेगी एक 3kW फिक्स लिथियम-आयन बैटरी जिसके साथ ये 117 किलोमीटर तक की दूरी तै कर सकता है। दोनों वैरिएंट में आपको 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगा और एक फास्ट चार्जर।

Lectrix Nduro Electric Scooter
Lectrix Nduro Electric Scooter

नए Lectrix Nduro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाला LCD स्क्रीन मिलती है जिसमे आपको सभी अपडेट मिलते रहते हैं। स्कूटर में आपको दोनों टायर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं लेकिन ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटी-थेफ़्ट अलार्म, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलाय व्हील, LED लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर मिल जाते हैं। अगर आपको एक किफायती कीमत पर पावरफुल और लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये Lectrix Nduro आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

वैरिएंटNduro 2.0Nduro 3.0
कीमत (ऑन-रोड)₹1,01,556₹1,12,240
डाउन पेमेंट₹15,000₹18,000
किस्त₹3,054₹3,325
इंटरेस्ट9.0%9.0%
टेन्योर3 साल3 साल

यह भी देखिए: अब ₹10 लाख से कम कीमत पर लांच होगी Kia की नई पावरफुल SUV – जानिए कब तक होगी लांच?

Leave a Comment