बेहतरीन लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च निसान magnite फेसलिफ्ट, जानिए कीमत

Nissan Magnite

Nissan मोटर कंपनी एक कार बनाने वाली कंपनी है जो की काफी समय से भारतीय कार बाजार में मशहूर है। ये कंपनी अपनी कार के लिए रिलाएबल, फ्यूल-सेविंग और स्टाइलिश होने के लिए जानी जाती है। Nissan हमेशा से ही भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करता रहा है। Magnite जो की एक छोटी SUV है यह दिखाता है की Nissan मॉडर्न और फीचर-रिच कार बनाने में बहुत सीरियस है। तो चलिए देखते है Nissan Magnite में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite का डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षित लगता है जिसमे बोल्ड फ्रंट और स्मूथ शेप दिया गया है। इस SUV के फ्रंट में V-मोशन ग्रिल्ल दिए गए है जिसे शार्प LED हेडलाइट और L-शेप्ड डेटाइम रनिंग लाइट घिरती हैं जो इसको एक मॉडर्न लुक देती हैं। कार के साइड में जो लाइन बानी हुई हैं वो इसको एक स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक देती हैं और रूफ रेल थोड़ा रुग्गड़ टच देते हैं जो इसके एडवेंचर लुक को और हाईलाइट करता है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Nissan Magnite में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं जो कन्वेनैंस, सेफ्टी और एंटरटेनमेंट को और भी बेहतर बनाते हैं और ये कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में इसको ख़ास बनाते हैं। इस गाडी में एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है ताकि आप अपने फ़ोन को आसानी से कनेक्ट कर सकें। इसके साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो ड्राइवर को महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसानी से दिखाता है जब वो सफर कर रहे होते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Nissan Magnite
Nissan Magnite

बात अब अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो परफॉरमेंस के मामले में Nissan Magnite फेसलिफ्ट में वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो पहले वाले मॉडल में मिलते है। इसमें 1-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 72 PS की पावर और 96 Nm का टार्क बनाता है और यह 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT के साथ मिलता है। वही दूसरा इंजन 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल दिया गया है जो 100 PS की पावर और 160 Nm तक का टार्क देता है। इस इंजन को आप 5-स्पीड मैन्युअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ ले सकते हैं।

इंजन पावर टार्क ट्रांसमिशन
1-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड72 PS96 Nm5-स्पीड मैन्युअल / 5-स्पीड AMT
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल100 PS160 Nm5-स्पीड मैन्युअल / CVT

जानिए क्या है कीमत

Nissan ने Magnite की कीमत इस तरह से राखी है की ये कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में ज़्यादा लोगों को पसंद आये। बेस मॉडल की शुरुआत की कीमत लगभग ₹5.99 लाख दी गयी है और टॉप वैरिएंट की कीमत ₹11.50 लाख तक जाती है जो इसमें दिए गए फीचर और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करता है। ये प्राइसिंग स्ट्रेटेजी Magnite को SUV केटेगरी में एक सस्ता विकल्प बनाती है और इसकी क्वालिटी के हिसाब से पैसा भी सही लगता है।

Leave a Comment