Mini Cooper S का नया मॉडल हुआ भारत में लांच, शुरुवाती कीमत मात्र ₹44.90 लाख रुपए

Mini Cooper S

Mini एक ऐसा नाम है जो अपने अनोखे डिज़ाइन और ड्राइविंग के लिए काफी मशहूर है। जब वर्ल्ड वॉर 2 के बाद फ्यूल की कमी थी, तब Mini एक बड़ा ट्रेंड बन गया। अब BMW के अंडर, Mini नए नए फीचर के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन अपने पुराने स्टाइल को भी नहीं भूल रहा। अब जो लेटेस्ट मॉडल है Mini Cooper S, वो पुराने और नए टेक्नोलॉजी का एक बढ़िया मिक्स है।

डिज़ाइन

Mini Cooper S
Mini Cooper S

नई Mini Cooper S के डिज़ाइन की बात करे तो Mini Cooper S अपना क्लासिक Mini शेप रखता है, जो कॉम्पैक्ट साइज, बड़े गोल हेडलाइट, और यूनिक रूफलाइन से पहचाना जाता है। लेकिन अब इसके डिज़ाइन को काफी मॉडर्न बनाया गया है। इसके साथी ही इस गाडी के तेज़ लाइन और स्कूलपटेड सरफेस इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। हाई-क्वालिटी मटेरियल और डिटेल पर ध्यान देने से केबिन और भी प्रीमियम लगता है। आइकोनिक गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अब डिजिटल डिस्प्ले से रेप्लस किया गया है, लेकिन ब्रांड का यूनिक स्टाइल अब भी वैसा ही दिया गया है।

मिलती है बढ़िया सेफ्टी व एडवांस फीचर

Mini Cooper S
Mini Cooper S

नई Mini Cooper S टेक्नोलॉजी से भरपूर है जो ड्राइविंग और कन्वेनैंस को बेहतर बनाता है। इस गाडी में एक बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है जहाँ से आप इंफोटेनमेंट, नेविगेशन, और कार के सेटिंग देख सकते हैं। एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो भी दिया गया है, जो आपके स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट करता है। Cooper S में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया हैं जो सेफ्टी को बढ़ाते हैं। जैसे अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

हाई-परफॉरमेंस इंजन व ट्रांसमिशन

नई Cooper S के परफॉरमेंस की अगर बात करे तो एक अपग्रेडेड प्लेटफार्म पर बना है जो पुराने मॉडल से बेहतर है। इस गाडी में 2.0-लीटर, फोर-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204hp की पावर और 300Nm टार्क देता है। इसके साथ ही इस गाडी का इंजन सिर्फ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है जो फ्रंट व्हील को पावर देता है। अब बात अगर इस गाडी के स्पीड की करे तो यह कार 0-100kph की स्पीड सिर्फ 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है।

जानिए क्या रहेगी एक्स-शोरूम कीमत

Mini Cooper S को एक प्रीमियम कार के रूप में बनाया गया है, और इस कार की कीमत भी उसी लेवल की है। इस गाडी की शुरूआती कीमत बेस मॉडल से काफी ज़्यादा दी गयी है। अब बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो ₹ 44.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके साथ ही Cooper S स्टाइल, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का एक यूनिक मिक्स ऑफर करता है जो इस हाई प्राइस को जस्टिफाई करता है।

यह भी देखिए: 530Km रेंज के साथ Nissan भारत में लांच करेगी अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Leave a comment