नए स्पेशल एडिशन के साथ लांच हुई Mahindra Scorpio क्लासिक, मिलेंगे अब सबसे ज्यादा फीचर

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन हुआ भारतीय मार्किट में लांच

Mahindra & Mahindra जो एक टॉप भारतीय कार कंपनी है भारत की गाड़ियों की दुनिया को बदलने में बड़ा रोल प्ले किया है। Mahindra अपनी मजबूत और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और हमेशा से ही भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा किया है। Scorpio Classic जो की एक मशहूर SUV है अब “Boss Edition” के अपडेट के साथ आयी है। इससे दिखाता है की Mahindra स्टाइलिश और फीचर-लोडेड गाड़ियां देने में कमिटेड है। चलिए देखते है इस गाडी में क्या नए अपडेट देखने को मिल सकते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition का डिज़ाइन पुरानी टफ लुक से प्रेरित है लेकिन इसमें मॉडर्न स्टाइल का टच दिया गया है जो इसकी लुक को और भी अच्छा बनाता है ताकि जवान लोगों को पसंद आये। इस एडिशन में बोल्ड लाइन और एक ज़बरदस्त स्टान्स देखने को मिलता है जो इसे रोड पर और भी पावरफुल दिखाता है। इसका फ्रंट ग्रिल्ल डार्क क्रोम में दिया गया गया है जो इसकी अपीयरेंस को और भी इम्प्रेसिव बनाता है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Mahindra Scorpio Classic Boss Edition में बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो ड्राइविंग को और आसान और आरामदायक बनाते हैं और सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखते हैं। सबसे ख़ास चीज़ इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी विकल्प हैं जो ड्राइवर को आराम देते हैं। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है जिससे आप आसानी से नेविगेशन, म्यूजिक और दूसरे एप को इस्तेमाल कर सकते हो जब आप ड्राइव कर रहे होते हो।

दमदार परफॉरमेंस

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Mahindra Scorpio Classic Boss Edition के हुड के नीचे एक मजबूत 2.2-लीटर फोर-सिलिंडर mHawk डीजल इंजन लगा हुआ है जो पावर और एफिशिएंसी का वादा करता है। ये इंजन 132 hp की पीक पावर देता है और 300 Nm का टार्क उत्पन्न करता है जो की सिटी और हाईवे दोनों पर ज़बरदस्त ड्राइविंग अनुभव देता है। इसके साथ ही एक स्मूथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है जो गियर शिफ्ट करना बहुत आसान बनाता है और ड्राइवर को गाडी से अच्छा कनेक्शन फील कराता है।

विशेषताविवरण
इंजन 2.2-लीटर फोर-सिलिंडर mHawk डीजल इंजन
पीक पावर132 hp
टार्क300 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो Mahindra Scorpio Classic Boss Edition की कीमत ₹ 13.6 लाख – ₹ 17.4 लाख ( एक्स-शोरूम) के बीच दी गई है जो SUV मार्किट में इसे काफी सही बनाती है। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लक्ज़री फीचर, मजबूत परफॉरमेंस और आइकोनिक स्टाइल एक साथ चाहते हैं। स्पेशल एडिशन में स्टैण्डर्ड मॉडल से ज़्यादा फीचर और नया लुक दिया गया है जो इसकी वैल्यू और बढ़ाता है।

Leave a Comment