Hyundai Verna का नया मॉडल हुआ भारतीय मार्किट में लांच
हुंडई मोटर जो दुनिया की काफी बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है। स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सही कीमत के साथ हुंडई हमेशा से ही भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करता है। Verna जो की एक मशहूर सेडान है ये हुंडई का मॉडर्न और अच्छे फीचर वाली गाड़ियां देने का वादा दिखाती है। तो चलिए जानते है Hyundai Verna में क्या क्या ख़ास देखने को मिलता है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
Hyundai Verna का डिज़ाइन एकदम शानदार और स्पोर्टी का मिक्स है जो इसे अपने सेगमेंट में काफी आकर्षित बनाता है। नए मॉडल में बोल्ड और एयरोडायनामिक शेप मिलते है जो स्लीक प्रोफाइल के साथ एक एक्टिव लुक देता है। आगे की तरफ Verna में हुंडई की खास कैस्केडिंग ग्रिल्लदेखने को मिलती है और उसके दोनों साइड स्टाइलिश LED हेडलैंप लगे हुए हैं जो सिर्फ रात में रौशनी बढ़ाते ही नहीं बल्कि कार को एक नया और मॉडर्न लुक भी देते हैं।
अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो Hyundai Verna में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इस गाड़ी में फुल्ली डिजिटल मीटर भी मिलता है जो सब डिटेल दिखाता है। आगे की सीट वेन्टीलेटेड और हीटिड दी गयी हैं यानी गर्मी या सर्दी में आरामदायक फील होता है। इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है और इसके साथ ही साउंड के लिए आठ-स्पीकर बोसे ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो परफॉरमेंस के मामले में इस गाड़ी में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं: 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L CRDi डीजल और 1.5L टर्बो पेट्रोल। NA पेट्रोल इंजन 115 PS पावर और 144 Nm टार्क बनाता है। वही बात अगर डीजल इंजन की करे तो वो भी 115 PS पावर देता है पर इसका टार्क 250 Nm है जो की थोड़ा ज़्यादा है। टर्बो पेट्रोल इंजन और भी पावरफुल मिलता है 160 PS पावर और 253 Nm टार्क जेनेरेट करता है। इसके साथ ही मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं और आटोमेटिक में एक एडवांस्ड 7-स्पीड ड्यूल-क्लच सिस्टम भी दिया गया है।
इंजन | पावर | टार्क | ट्रांसमिशन |
---|---|---|---|
1.5L NA पेट्रोल | 115 PS | 144 Nm | मैन्युअल, ऑटोमेटिक |
1.5L CRDi डीजल | 115 PS | 250 Nm | मैन्युअल, ऑटोमेटिक |
1.5L टर्बो पेट्रोल | 160 PS | 253 Nm | मैन्युअल, ऑटोमेटिक (7-स्पीड ड्यूल-क्लच) |
जानिए क्या है कीमत
तो चलिए अब बात अगर Hyundai Verna की कीमत की करे तो इस गाड़ी की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी काफी अच्छी दी गयी है जो कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बहुत से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाई गयी है। अब बात शुरूआती कीमत की करे तो Verna की एक्स-शोरूम कीमत ₹11 लाख से शुरू होती है और ये ₹17.47 लाख तक जाती है। ये कीमत वैरिएंट और ऑप्शनल फीचर पर निर्भर करती है। ब्रांड की यह कमिटमेंट है की वो वैल्यू फॉर मनी दे रही है जो हर कीमत के पॉइंट पर दिए गए फीचर से दिखाई देता है।
यह भी देखिए: टाटा मोटर भारत में लांच करेगा तीन नई 4×4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो होंगी सबसे ख़ास