Kia की सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV अब आपको मिलेगी इतनी कम कीमत पर

Kia Sonet कॉम्पैक्ट SUV

किआ एक जानी मानी लीडिंग साउथ कोरियाई कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही क्वालिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ की सॉनेट एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। किआ सॉनेट एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है, जो की सिटी ड्राइविंग या हाई एडवेंचर के लिए एक बढ़िया कार है। इस कार को पहेली बार भारत के अंदर 2020 में लांच किया गया था। तबसे लेके अभी तक इस कार में कई अपडेट किआ ने किये है, और अभी हाल ही में किआ ने अपनी इस कार को एक फेसलिफ्ट अवतार भी दे दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ की सॉनेट
किआ की सॉनेट

किआ की सॉनेट में आपको हेड टर्निंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की शार्प लाइन के ब्लेंड के साथ आता है। यह शार्प लाइन इस कार को मस्कुलर स्टान्स देती है। इस कार में आपको किआ की टाइगर ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस कार में स्लीक LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आते है। इस कार में आपको एग्रेसिव फ्रंट बम्पर भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

किआ सॉनेट में आपको कई सारे फीचर लोडेड देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको एनहान्स कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फ़ोन चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS EBD के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पार्किंग सेंसर कैमरा सिस्टम के साथ देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ सॉनेट भारत के अंदर तीन इंजन के विकल्प में देखने को मिल जाती है : 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे इस कार के नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 18 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इस कार के टर्बो चार्ज इंजन में आपको 120 PS की पावर और 16 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। अगर बात की जाये किआ सॉनेट के डीजल इंजन की तो वह आपको 115 PS की पावर और 24 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

इंजनमाइलेज (kmpl)पावर (PS)
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल18
1 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल16120
1.5 लीटर डीजल24115

किफायती कीमत

किआ की सॉनेट
किआ की सॉनेट

किआ सॉनेट को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। किआ ने अपनी इस कार को भी अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.69 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। किआ की सॉनेट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक बहुत ही तगड़ी कन्टेंडर है।

वैरिएंट एक्स-शोरूम मूल्य (₹ लाख)EMI (₹) (60 महीने @ 9.8% ब्याज पर)डाउन पेमेंट (₹)
एचटीई 1.2 पेट्रोल एमटी7.9917,87094,000
एचटीई 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल आईएमटी8.9920,2301,07,000
एचटीएक्स 1.2 पेट्रोल एमटी9.3921,0501,12,000
एचटीएक्स 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल आईएमटी10.3923,3301,24,000
एचटीएक्स 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल एटी11.3925,7001,36,000
एचटीएक्स 1.5 सीआरडीआई डीजल एमटी9.9922,4801,19,000
जीटीएक्स 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल आईएमटी11.1925,1501,32,000
जीटीएक्स 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल 7DCT12.1927,5301,45,000
जीटीएक्स+ 1.5 सीआरडीआई डीजल एमटी11.6926,3301,39,000
जीटीएक्स+ 1.5 सीआरडीआई डीजल एटी12.6928,7001,52,000
एक्स-लाइन 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल आईएमटी12.4928,1301,49,000
एक्स-लाइन 1.0 टी-जीडीआई पेट्रोल 7DCT13.4930,4801,62,000
एक्स-लाइन 1.5 सीआरडीआई डीजल एटी15.6935,3801,82,000

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 5 लम्बी रेंज वाली गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a comment