जानिए ओला S1 एयर और हौंडा एक्टिवा इ में से कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिया बढ़िया – देखिए पूरी डिटेल

हौंडा Activa e या ओला S1 एयर आप कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद करेंगे ?

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख हौंडा कंपनी ने भी अब अपने कदम इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में रखे है। हौंडा की Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त ग्राहकों और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर उत्साहियों के बिच बहुत चर्चा में है। हौंडा कंपनी की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 एयर को मुकाबला दे रही है। चलिए जानते है की दोनों में से कोनसी है ज्यादा बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर।

1. हौंडा Activa e

हौंडा Activa e
हौंडा Activa e

हौंडा Activa e हौंडा की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको दो स्वप्पाब्ल बैटरी दी गई है जो इस स्कूटर की सबसे बड़ी हाईलाइट है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर लांच कर दी गई है लेकिन इसकी प्री-बुकिंग अभी शुरू होनी बाकी है। साथ ही इस स्कूटर की कीमत को लेके भी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। सूत्रों की माने तो ये स्कूटर भारत में ₹1 लाख रुपए से लेके ₹1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम तक की कीमत के बिच लांच हो सकती है।

हौंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मुजूदा ICE इंजन वाली Activa जैसा ही क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये स्कूटर हालांकि कई आधुनिक फीचर के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको 12 इंच के पहिये भी दिए जायेंगे। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक LED हेडलैंप और आरामदायक सस्पेंशन सिस्टम के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको 1.5 Kwh की दो बैटरी देखने को मिल जाएँगी। ये स्कूटर 102 km की रेंज और 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगी।

2. ओला S1 एयर

ओला S1 एयर
ओला S1 एयर

ओला की S1 एयर इस वक्त ₹1 लाख रुपए के आस पास आने वाली सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरो में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में आकर्षक LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले इस्तेमाल करती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फुटबोर्ड भी देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर भारत में ड्यूल टोन रंगो के विकल्प में आती है।

ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर में आपको दो kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 151 km की रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये स्कूटर 0 से 60 kmph की टॉप स्पीड मत्र 5.7 सेकंड में पार कर जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,00,499 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर आपको पावरफुल और तेज़ रफ़्तार वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो S1 एयर आपके लिए सही विकल्प है। वही आपको क्लासिक डिज़ाइन की स्कूटर चाहिए जो आधुनिक फ़ीचरो के साथ आये तो आपके लिए Activa e एक अच्छा विकल्प है।

Leave a Comment