अब केवल ₹3,950 रुपए की आसान EMI पर आपको भी मिल सकती है भारत की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River एक नई कंपनी है जो की भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए काफी मशहूर है। यह कंपनी स्टाइलिश और यूज़फूल स्कूटर बनाने पर ध्यान देती है। River Indie इसका पहला स्कूटर है जो थोड़ा अलग और मज़ेदार डिज़ाइन को दिखाता है। ये स्कूटर आपको मज़ेदार और आसान राइड का अनुभव देने के लिए बनाया गया है। तो चलिए इस लेख में देखते है की इस स्कूटर में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

River Indie
River Indie

अब बात अगर इस बाइक के डिज़ाइन की बात अगर करे तो River Indie का डिज़ाइन बिलकुल अलग और अनोखी देखने को मिलती है जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बनाती है। इस स्कूटर का शेप बॉक्स जैसा और रंगों का कॉम्बिनेशन काफी कूल लगता है। स्कूटर के डिज़ाइन में हर छोटी बात का ध्यान रखा गया है जो दिखाता है की River स्टाइलिश और यूज़फूल स्कूटर बनाने में कितना अच्छा है।

अब बात अगर इस स्कूटर में दिए गए फीचर की करे तो Indie स्कूटर में ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी आरामदायक और आसान बनाते हैं। इस स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलती है जो ज़रूरी जानकारी को दिखाती है और साथ ही LED लाइट अँधेरे में भी अच्छी रौशनी देती हैं। सॉफ्ट सीट और सही जगह पर कंट्रोल होने की वजह से राइड करना आसान और आरामदायक लगता है। और साथ ही सामान रखने के लिए इसमें काफी स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

River Indie
River Indie

River Indie एक पावरफुल स्कूटर है जिसमे 6.7kW मोटर लगी हुई है जो बेल्ट ड्राइव पर काम करती है। ये मोटर 26Nm टार्क बनाती है और स्कूटर 90kmph की स्पीड तक जा सकती है । इसके साथ ही ये स्कूटर 0-40kmph सिर्फ 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके साथ ही इस स्कूटर में 3 मोड दिए गए हैं: इको, राइड और रश। इसका मोटर 4kWh बैटरी के साथ कनेक्टेड है जो एक बार चार्ज करने पर 161km चल सकती है। बैटरी को 0-80% तक चार्ज करने में स्टैण्डर्ड चार्जर से 5 घंटे लगते है।

विशेषताविवरण
मोटर6.7kW बेल्ट ड्राइव मोटर
टार्क26Nm
टॉप स्पीड90 kmph
राइड मोडइको, राइड, रश
बैटरी4kWh
रेंज 161 km

जाने कितनी है कीमत

अब बात अगर कीमत की करे तो River Indie एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने फीचर और परफॉरमेंस के लिए रिज़नेबल कीमत पर मिलती है। अब स्कूटर के शुरूआती कीमत की करे तो ₹1.38 लाख दी गयी है। इस स्कूटर का अलग डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अच्छी रेंज इसे स्टाइलिश और यूज़फूल स्कूटर बनाता है। River ने इनोवेशन और क्वालिटी का ध्यान रखा है जो इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक मजबूत विकल्प बनाती है।

डाउनपेमेंटEMI
₹20,000₹3,950
₹30,000₹3,650
₹40,000₹3,350
₹50,000₹3,050
₹60,000₹2,750

Leave a comment