सबसे पहले देखिए नई Hyundai Alcazar के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

Hyundai Alcazar

Hyundai मोटर जो हुंडई मोटर कंपनी का एक हिस्सा है जो की काफी समय से भारत की कार मार्किट में टॉप पर चल रही है। Hyundai के गाड़ियों के डिज़ाइन स्टाइलिश होते हैं, टेक्नोलॉजी एडवांस्ड और कीमत भी रिज़नेबल मिलती हैं। इसी वजह से यह हमेशा से ही भारत के लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती रही है। Alcazar जो एक थ्री-रो SUV है यह दिखता है की Hyundai स्पेसियस और एक फीचर-पैक्ड गाड़ियां बनाने में कितनी सीरियस है। चलए देखते है Hyundai Alcazar क्यों है इतनी ख़ास।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar का डिज़ाइन काफी शानदार मिलता है जो आज कल के लोगों को काफी अच्छा लगता है और रोड पर इसका लुक काफी मजबूत लगता है। इसकी लम्बाई 4,560 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,710 mm है जो इसे SUV मार्किट में सबसे अलग बनाता है। इसका बाहर का लुक बोल्ड दिया गया है और स्मूथ शेप के साथ आता है। आगे का ग्रिल्ल यूनिक मिलता है और शार्प LED हेडलाइट के साथ क्लासी लुक देता है। Alcazar का थ्री-रो सेटअप इतना स्पेस देता है की पैसेंजर और सामान दोनों आराम से आ जाते हैं जो इसे फॅमिली ट्रिप या लॉन्ग ड्राइव के लिए बढ़िया विल्कल्प बनाते है।

अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Hyundai ने Alcazar में बहुत ही एडवांस्ड फीचर दिए हैं जो ड्राइविंग और पैसेंजर के कम्फर्ट को और बढ़ाता है। इस गाडी में दो 10.25-इंच के स्क्रीन दिए गए हैं एक ड्राइवर के लिए डिजिटल मीटर और दूसरा म्यूजिक और जानकारी के लिए जो ड्राइवर को सब ज़रूरी चीज़ें आसानी से दिखाता है। Gaadi में वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन AC और फ्रंट सीट जैसे फीचर देखने को मिलते हैं जो आज कल के समय की कम्फर्ट और कनेक्टिविटी की ज़रूरत को पूरा करते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Hyundai ने Alcazar फेसलिफ्ट में वही इंजन दिए गए हैं जो 2023 मॉडल में मिलते थे। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 160 PS की पावर और 253 Nm टार्क देता है और साथ ही 1.5-लीटर का डीजल इंजन जो 116 PS पावर और 250 Nm दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड मिलता है। पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड DCT (आटोमेटिक गियरबॉक्स) का विकल्प भी दिया गया है और डीजल इंजन में 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टार्क (Nm)गियरबॉक्स विकल्प
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल160 PS253 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT
1.5-लीटर डीजल116 PS250 Nm6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड आटोमेटिक

जानिए क्या है कीमत

Hyundai Alcazar की कीमत की रेंज काफी अच्छी है जिसकी वजह से यह अलग-अलग लोगों के लिए आसानी से मिल सकती है। इस गाडी का बेस मॉडल ₹14.99 लाख के आस-पास से शुरू होता है और प्रीमियम मॉडल के कीमत की बात करे तो यह ₹21.55 लाख तक जाती है। यह कीमत इस गाडी के सभी फीचर और एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन को दिखाती हैं। इस रेंज में Alcazar फॅमिली SUV सेगमेंट में मजबूत विकल्प बन जाता है जिसमे आपको बिना क्वालिटी कोम्प्रोमाईज़ किये अच्छी वैल्यू मिलती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Alcazar Executive (Base Model)₹14.99 लाख₹2.998 लाख₹25,482
Alcazar Executive Matte₹15.14 लाख₹3.028 लाख₹25,725
Alcazar Executive Diesel₹15.99 लाख₹3.198 लाख₹27,162
Alcazar Executive Matte Diesel₹16.14 लाख₹3.228 लाख₹27,407
Alcazar Prestige₹17.18 लाख₹3.436 लाख₹29,166
Alcazar Prestige Diesel₹17.18 लाख₹3.436 लाख₹29,166
Alcazar Prestige Matte₹17.33 लाख₹3.466 लाख₹29,411
Alcazar Prestige Matte Diesel₹17.33 लाख₹3.466 लाख₹29,411
Alcazar Platinum₹19.46 लाख₹3.892 लाख₹33,014
Alcazar Platinum Diesel₹19.46 लाख₹3.892 लाख₹33,014
Alcazar Platinum Matte Diesel DT₹19.61 लाख₹3.922 लाख₹33,259
Alcazar Platinum Matte DT₹19.61 लाख₹3.922 लाख₹33,259
Alcazar Platinum DCT₹20.91 लाख₹4.182 लाख₹35,456
Alcazar Platinum Diesel AT₹20.91 लाख₹4.182 लाख₹35,456
Alcazar Platinum 6Str Diesel AT₹21 लाख₹4.2 लाख₹35,626
Alcazar Platinum DCT 6Str₹21 लाख₹4.2 लाख₹35,626
Alcazar Platinum Matte Diesel DT AT₹21.06 लाख₹4.212 लाख₹35,730
Alcazar Platinum Matte DT DCT₹21.06 लाख₹4.212 लाख₹35,730
Platinum Matte 6Str Diesel DT AT₹21.15 लाख₹4.23 लाख₹35,900
Alcazar Platinum Matte 6Str DT DCT₹21.15 लाख₹4.23 लाख₹35,900
Alcazar Signature DCT₹21.20 लाख₹4.24 लाख₹35,985
Alcazar Signature Diesel AT₹21.20 लाख₹4.24 लाख₹35,985
Alcazar Signature Matte Diesel DT AT₹21.35 लाख₹4.27 लाख₹36,229
Alcazar Signature Matte DT DCT₹21.35 लाख₹4.27 लाख₹36,229
Alcazar Signature 6Str Diesel AT₹21.40 लाख₹4.28 लाख₹36,314
Alcazar Signature DCT 6Str₹21.40 लाख₹4.28 लाख₹36,314
Signature Matte 6Str Diesel DT AT₹21.55 लाख₹4.31 लाख₹36,558
Alcazar Signature Matte 6Str DT DCT (टॉप मॉडल)₹21.55 लाख₹4.31 लाख₹36,558

Leave a Comment