65km/l माइलेज के साथ Honda ने लांच की सबसे स्मूथ 125cc बाइक, मिलेगी अब इस कीमत पर

Honda SP 125

Honda मोटरसाइकिल जो हौंडा कंपनी का एक हिस्सा है जो की भारत में बाइक बनाती है और काफी समय से काफी आगे चल रही है। यह अपनी बाइक के लिए काफी मशहूर है जो चलने में बढ़िया और फ्यूल बचने वाली होती हैं। Honda हमेशा से ही भारतीय लोगों की ज़रूरतों को समझकर बाइक बनाता है। SP 125 भी एक ऐसी बाइक है जो दिखने में स्टाइलिश है और डेली इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया है। इससे यह साबित होता है की Honda प्रैक्टिकल बाइक बनाने में सीरियस है। चलिए देखते है

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 को लोग उसके मॉडर्न डिज़ाइन के लिए पसंद करते हैं जो दिखने में सुन्दर और काम में भी बढ़िया है। इस बाइक का स्लीक और मस्कुलर लुक, शार्प लाइन और शेप के साथ उसे और भी स्टाइलिश बनाता है। बाइक का फ्रंट पार्ट बोल्ड दिया गया है जिसमे ब्राइट LED हेडलाइट और स्टाइलिश टैंक डिज़ाइन है जो रात को अच्छी रौशनी देने के साथ-साथ उसका लुक भी मजबूत बनाता है। इसके बॉडी पैनल और प्रीमियम फिनिश से पता चलता है की Honda ने इस बाइक की क्वालिटी पर कितना ध्यान दिया है।

Honda SP 125 में कुछ ज़बरदस्त फीचर दिए गए हैं जो राइड को मज़ेदार और सेफ बनाते हैं। इस बाइक में एक फुल्ली डिजिटल स्क्रीन दिया गया है जो रियल-टाइम माइलेज, गियर पोजीशन, ट्रिप डिटेल और सर्विस रिमाइंडर जैसी ज़रूरी चीज़ें साफ़-साफ़ दिखती है। बाइक में Honda का कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) भी दिया गया है जो ब्रेक लगाने को और बेहतरीन बनाता है ताकि अचानक ब्रेक मारने या मुश्किल परिस्तिथि में भी सेफ्टी बानी रहे।

दमदार परफॉरमेंस

Honda SP 125
Honda SP 125

जब परफॉरमेंस की बात होती है तो Honda SP 125 काफी अच्छा परफॉर्म करती है। इस बाइक में 124 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा हुआ है जो 10.87 PS का पावर 7500 rpm पर देता है। इस बाइक का इंजन 10.9 Nm का टार्क 6000 rpm पर प्रदान करता है जिससे बाइक तेज़ और स्मूथली चलती है।

यह सेटअप बाइक को लगभग 100 km/h की टॉप स्पीड तक ले जा सकता है जो सिटी और हाईवे दोनों के लिए बढ़िया है। इस बाइक की एक और ख़ास बात यह है की यह फ्यूल एफिशिएंसी में भी ज़बरदस्त है। यह लगभग 60-65 km/l का माइलेज देती है जो रोज़ाना इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी पैसे बचाने वाला विकल्प है।

विवरणजानकारी
इंजन क्षमता124 cc (एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर)
पावर10.87 PS
टार्क10.9 Nm
टॉप स्पीड100 km/h
माइलेज60-65 km/l

जानिए क्या है कीमत

Honda SP 125 की कीमत काफी अच्छी है जो इसकी क्वालिटी और फीचर के हिसाब से सही बैठती है। इसके बेस मॉडल की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹89,626 से होती है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग ₹93,626 तक जाता है। ये कीमत SP 125 को एक बढ़िया विकल्प बनाता है उन लोगों के लिए जो कम बजट में भी परफॉरमेंस और फीचर पर कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
होंडा SP 125 ड्रम₹89,626₹17,925₹1,904
होंडा SP 125 डिस्क₹93,626₹18,725₹1,986

Leave a Comment