145Km रेंज और सबसे बड़े टायर के साथ लांच हुआ नया BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ सबसे बड़े टायर के साथ लांच, मिलेगी बढ़िया कम्फर्ट राइड

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको कमाल की परफॉरमेंस व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। देश की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी BGauss ने अपने नए इ-स्कूटर के साथ मार्किट में काफी चर्चा शुरू कर दी है व इनके नए RUV 350 इ-स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ख़ास बात है इसके 16-इंच के टायर। स्कूटर में आपको कमाल का कम्फर्ट व बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगी।

BGauss RUV350 में आपको मिलेंगे आधुनिक फीचर

BGauss RUV 350
BGauss RUV 350

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी खास बातें हैं जो इसको एक कमाल का स्कूटर बनाती हैं। BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है पूरी मेटल बॉडी जो स्कूटर को काफी स्ट्रांग व प्रीमियम लुक देती है। साथ ही इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी वाला TFT डिस्प्ले भी मिल जाती है जिसके साथ आप अपने सभी नोटिफिकेशन व कॉल को स्कूटर की डिस्प्ले से ही संभाल सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्फर्ट व कन्वीनिएंस का ध्यान रख इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 16-इंच के एलाय व्हील व 21 लीटर का बूट स्पेस दिया।

इस स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर मिलते हैं जैसे की रोल-ऑफ फीचर जो स्कूटर के गिरने पर मोटर को ऑटोमेटिकली कट-ऑफ कर देता है। साथ ही क्रूज कण्ट्रोल, हिल होल्ड, डिस्टेंस तो एम्प्टी, स्मार्ट साइड व मैन स्टैंड सेंसर, स्मार्ट बैटरी कूलिंग सिस्टम व फास्ट चार्जिंग। BGauss इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको देती है एक फास्ट चार्जर जो केवल 2 घंटे और 35 मिनट में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। ये एक बढ़िया एडवांस इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साथ दे सकता है।

मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3500W की मोटर व पावरफुल बैटरी जो स्कूटर को एक कमाल की परफॉरमेंस देने में मदत करती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी तीन राइडिंग मोड जो आपके रेंज व स्पीड को आसानी से कण्ट्रोल कर सकती है। इस इ-स्कूटर में आपको 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व बढ़िया अक्सेलरेशन मिलती है केवल इतना ही नहीं RUV 350 में आपको 145 किलोमीटर तक की रेंज भी मिलती है एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक आधुनिक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है।

जानिए इस इ-स्कूटर की कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड) ₹1,17,697
डाउन पेमेंट₹20,000
किस्त₹3,447
इंटरेस्ट9%
टेन्योर3 साल

Leave a Comment