Ola का S1X स्कूटर आपको देगा तगड़ी टॉप-स्पीड और 194Km की रेंज केवल ₹91,999 की कीमत पर

194km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगा नया ओला S1X स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता स्कूटर है स१क्स जिसमे आपको कुल चार वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं। इस स्कूटर की कम कीमत ने भारतीय मार्किट में एक बढ़िया स्थान प्राप्त किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹91,999 रुपए की एक्स-शोरूम पर मिल रहा है सभी ऑफर के बाद। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है एक 194 किलोमीटर की लम्बी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

मोटर व परफॉरमेंस

ओला के S1X सीरीज के S1X प्लस 4kW बैटरी पैक वाले वैरिएंट में आपको परफॉरमेंस और रेंज दोनों बढ़िया मिलती हैं। इसमें आपको एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो स्कूटर को एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने परफॉरमेंस पर काफी ध्यान दिया है जो इस सेगमेंट में इसे सबसे बढ़िया व फास्ट स्कूटर बनाता है।

कंपनी इस स्कूटर में सबसे एडवांस और लम्बी वारंटी वाली बैटरी पैक देती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर आपको 194 किलोमीटर की शानदार रेंज देगी। इस स्कूटर में मिलेगी एक पावरफुल 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। आपको इस बैटरी पैक पर 8 साल की लम्बी वारंटी 80,000 किलोमीटर तक मिल जाएगी जो इसे एक तगड़ी चीज़ बनाता है। केवल यही नहीं ओला इसमें आपको फास्ट चार्जर भी देगी जिसको केवल 5 घंटे लगते हैं स्कूटर को पूरा चार्ज करने के लिए।

फीचर व टेक्नोलॉजी

ओला के इस नए स्कूटर में कंपनी ने एडवांस व नए फीचर दिए हैं जो इसकी रोड प्रेजेंस के साथ लुक को भी बढ़ाता है। स्कूटर में आपको काबिले कनेक्टिविटी वाली 5-इंच की स्क्रीन मिल जाती है जिसमे आपको ओला मैप, मोबाइल अपडेट, व और भी बोहोत से फीचर मिलते हैं।

कंपनी स्कूटर में आपको ड्रम ब्रेक, स्टील व्हील, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसी मैकेनिकल फीचर देती है। साथ में इसमें आपको राइडिंग मोड, USB चार्जर, LED लाइट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट, पुश बटन स्टार्ट व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत में लम्बी रेंज और हाई-स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

Leave a Comment