अब नए सोलर चार्जर लगवा कर आप भी कर सकते हैं अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राइविंग कॉस्ट को बिलकुल जीरो
अभी के समय में पूरी दुनिये इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है। देश में आज आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक व कार मिल जाती हैं जिनकी कीमत को भी काफी किफायती रखा गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल/डीजल यानी ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं व इनकी मेंटनेंस भी काफी कम होती है। अगर बात करें इलेक्ट्रिक व्हीकल की परफॉरमेंस की तो इनमे आपको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड मिलती है जो ICE को आराम से चुनौती दे सकती है।
अभी बोहोत से ब्रांड जैसे की MG मोटर व टाटा मोटर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बैटरी ऑन रेंट का भी विकल्प देती हैं। इसका मतलब है की आप इलेक्ट्रिक गाडी को बिना बैटरी की कॉस्ट के खरीद सकते हैं और आपको इन गाड़ियों के प्रति किलोमीटर ड्राइविंग पर कुछ चार्ज देना होगा। इसके बाद आपकी बैटरी की मेंटनेंस और लाइफ की टेंशन ख़तम हो जाती है। दुनिया भर की बड़ी बड़ी ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी टेक्नोलॉजी पर ध्यान दे रही हैं व इन्हे लोगों के लिए एक किफायती ऑप्शन बनाना चाहती है व साथ में इ-व्हीकल पर्यावरण को भी बोहोत फायदा देते हैं।
आप सोलर चार्जर लगा कर अपने इ-व्हीकल को कर सकते हैं चार्ज
दुनिया भर की ऑटोमोटिव व टेक्नोलॉजी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी और चार्जर पर नए नए आविष्कार कर रही हैं जिससे इनकी कॉस्ट कम हो और आप अपने व्हीकल को एक किफायती कीमत पर चला सकें। अभी भारत में काफी सारे बढ़िया सोलर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड हैं जिनमे से एक Loom Solar भी है जिन्होंने अपनी प्रीमियम व हाई-क्वालिटी बैटरी और सोलर चार्जर से एक परिवर्तन लाया है। आप इनके सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर के साथ अपनी स्कूटर, कार व बाइक को आसानी से चार्ज कर सकते हैं जिसके बाद आपका राइडिंग व ड्राइविंग कॉस्ट बिलकुल जीरो हो जायेगा। सोलर द्वारा कार को चार्ज करना काफी आसान व किफायती है जिसके साथ आप एक बढ़िया बचत कर सकते हैं।
देश में अभी ओला, TVS, बजाज, टाटा मोटर व MG मोटर जैसे ब्रांड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं जिनको लोग काफी पसंद भी करते हैं। आप इन गाड़ियों व स्कूटर को इनके DC फास्ट चार्जर के साथ भी चार्ज कर सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको कॉस्ट जाएदा आएगी। लेकिन सोलर चार्जर व्हीकल को धीमी रफ़्तार से चार्ज करेंगे लेकिन आप अपने व्हीकल को बिलकुल जीरो राइडिंग कॉस्ट के साथ चला सकते हैं। अगर आप अपने घर पर पूरी सोलर यूनिट लगवाते हैं तो आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ आपके घर का बिजली का बिल भी बिलकुल जीरो हो सकता है।
अभी के समय में भारत सरकार भी ग्रीन एनर्जी को काफी बढ़ावा दे रही है व आपको सोलर पैनल लगवाने पर एक बढ़िया सब्सिडी भी मिल जाती है जो इनकी इंस्टालेशन कॉस्ट को बिलकुल कम कर देता है। सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल आपकी ज़िन्दगी को काफी किफायती व कम खर्च वाली बना सकते हैं जो एक काफी बढ़िया बात है। अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राइविंग कॉस्ट को जीरो व घर के बिजली के बिल को किफायती बनाना चाहते हैं तो आज ही इनस्टॉल करवाएं सोलर पैनल।