अब पावरफुल मोटर और बढ़िया रेंज के साथ मिलेगा नया Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए EMI प्लान

Ather की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather एनर्जी एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्टाइलिश व् पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। अथेर की स्कूटर यंग और अर्बन राइडर को केटर करने के लिए बनाई जाती है। अथेर की 450X इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अथेर 450X इस कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की स्पोर्टी व् डायनामिक लुक के साथ आती है। अगर आप भी एक बढ़िया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो आपके लिए अथेर 450X एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

450X
Ather 450X

अथेर की 450X में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल और इंटरग्रटेड हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को शार्प और फ्यूचरिस्टिक लुक देते है। इस स्कूटर को अथेर कंपनी ने भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में लांच किया है, जैसे की : कॉस्मिक ब्लैक, स्टिल वाइट, साल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे, ट्रू रेड और लूनर ग्रे। इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की फुल कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।

यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस स्कूटर को मार्किट में मोजोद सभी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से विभिन बनता है। इस स्कूटर में आपको रियल टाइम डाटा जैसे की स्पीड, बैटरी स्टेटस, नेविगेशन और राइड स्टेटिस्टिक देखने को मिल जाता है। अथेर की इस स्कूटर के साथ आपको मोबाइल एप कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको CBS ब्रैकिंग टेक्नोलॉजी डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको पार्क असिस्ट का फंक्शन भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

450X
450X

अथेर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस दी गई है । इस स्कूटर में आपको 6.4 kw की पीक पावर पैदा करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की शानदार टॉप स्पीड भी दी गई है। यह स्कूटर दो प्रकार की बैटरी के विकल्प में आती है : 3.7 kwh की बैटरी जो की 150 Km की रेंज सिंगल चार्ज पे देदेती है , और 2.9 kwh की बैटरी जो की 111 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरइलेक्ट्रिक स्कूटर
पीक पावर6.4 kW
टॉप स्पीड90 kmph
बैटरी विकल्प3.7 kWh (150 km रेंज)
2.9 kWh (111 km रेंज)

किफायती कीमत

अथेर की 450X एक कपलिंग प्रोपोज़िशन है, उन ग्राहकों के लिए जो की अपने लिए एक इको फ्रेंडली और फीचर रिच स्कूटर की तलाश कर रहे हो। अथेर एनर्जी शुरू से ही भारत के अंदर अपनी हार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर ने अपनी इस प्रीमियम फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे भारत के अंदर लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,41,396 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,75,522 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउन पेमेंट (20%)EMI (9% ब्याज दर, कार्यकाल 36 महीने)
450X₹ 141,396₹ 28,279₹ 4,110
450X₹ 155,500₹ 31,100₹ 4,525
450X 2.9 kWh – प्रो पैक₹ 158,337₹ 31,667₹ 4,608
450X 3.7 kWh – प्रो पैक₹ 175,522₹ 35,104₹ 5,107

यह भी देखिए: 110Km रेंज के साथ Kinetic न लांच की नई e-Luna स्कूटर, जानिए इतनी किफायती कीमत

Leave a comment