160Km रेंज के साथ Ather का बिलकुल नया फैमिली स्कूटर मिलेगा किफायती कीमत पर

Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather एनर्जी एक जानी मानी लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस, दमदार फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाती है। Ather ने भारत के अंदर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइनअप को बढ़ाते हुए, भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लांच कर दिया है। अथेर की Rizta एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

यह स्कूटर फीचर रिच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कम्फर्टेबल सीट और प्रैक्टिकल बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको अच्छी और रिलाएबल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। अगर आप उन लोगो में से एक है, जो की इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो अथेर एनर्जी की rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी ज्यादा खास।

Ather का आकर्षक डिज़ाइन

अथेर rizta
Ather Rizta

अथेर की नई Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में गरख के कम्फर्ट पे पूरा ध्यान रखा गया है । इस स्कूटर में आपको स्पेसियस सीट देखने को मिल जाती है, जिसमे की आप एक राइडर और पिल्लिओन पैसेंजर को बड़े ही आराम से बैठा सकते है।

इस स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है, जो की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस देती है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में भी एक स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की एहि सब बाते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है।

दमदार परफॉरमेंस व रेंज

अथेर rizta
Ather Rizta

Ather rizta भारत के अंदर तीन वैरिएंट में आती है : Rizta S और Rizta Z। यह तीनो ही वारेंट में आपको शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के Rizta S वैरिएंट में आपको 2.9kWh बैटरी देखने को मिल जाती है। जो की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 Km की रेंज देती है। वही इस स्कूटर के के Rizta Z वैरिएंट में आपको 3.7kWh की बैटरी दी गई है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पे 160 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको 5.4kWh की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की स्कूटर को 80 Kmph की टॉप स्पीड देदेती है।

वैरिएंटबैटरी क्षमतारेंजपीक पावरटॉप स्पीड
Rizta S2.9 KWh105 km5.4 KWh80 kmph
Rizta Z3.7 KWh160 km5.4 KWh80 kmph

किफायती कीमत और EMI प्लान

Ather एनर्जी हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर की नई Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.09 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इस स्कूटर के लिए अथेर कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भो निकाले है, जो की इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल बना देते है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है। Ather ने अपने इस नए इ-स्कूटर में काफी बड़ी सीट भी दी है जो आपके परिवार को काफी अच्छा अनुभव देगा। अगर आपको एक किफायती कीमत पर एक प्रीमियम इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर बनेगा।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹) डाउन पेमेंट (10%) EMI (3 साल, 9.5% ब्याज)
आथेर रित्ज़ा एस1,09,99910,999₹ 3,170
आथेर रित्ज़ा जेड (2.9 kWh)1,12,49911,250₹ 3,240
आथेर रित्ज़ा जेड (3.7 kWh)1,44,49914,450₹ 4,170

यह भी देखिए: टोयोटा की नई Land Cruiser FJ जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए फीचर

Leave a comment