केवल ₹86,000 की कीमत पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा लम्बी रेंज

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी लम्बी रेंज व बढ़िया स्पीड

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले के मुकाबले काफी एडवांस हैं व अब कंपनी इनको किफायती कीमत पर भी बेच रही है जिसकी वजे से अब इनकी सेल काफी बढ़ चुकी है।

आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है एम्पेयर Magnus। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया साबित हो सकता है। आइये जानते हैं Ampere Magnus की पूरी डिटेल व EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ampere Magnus एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिल जाती है एक पावरफुल मोटर व बैटरी। इस इ-स्कूटर में आती है एक 1200W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है 60V/28Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। ये मोटर व बैटरी स्कूटर को देती हैं 1500W की पीक पावर जिसके साथ ये 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है।

साथ ही इसकी बैटरी देती है 85 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देती है एक पावरफुल चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ये एक आधुनिक इ-स्कूटर है जो आपके रोजन के कामों में काफी बढ़िया साथ दे सकता है।

मिलेंगे बढ़िया एडवांस फीचर

इस बिलकुल नए Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व हाई-टेक फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक डिजिटल स्क्रीन, राइडिंग मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पुश बूटूँ स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, LED लाइट, फास्ट चार्जर, रिवर्स मोड, व और भो बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है।

क्या रहेगी कीमत

नया Ampere Magnus आता है दो वैरिएंट में एक LT व दूसरा EX। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹86,000 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1 लाख रुपए तक। ये एक किफायती कीमत है जो आपके बजट के लिए बढ़िया रहेगी।

आप इस स्कूटर को केवल ₹15,000 रुपए भरकर किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2500 की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार की परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए।

यह भी देखिए: जानिए कितना आता है Ola S1 Pro की बैटरी बदलवाने में खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment