जल्द लांच होंगी 5 नई हाई परफॉरमेंस SUV गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

ये 5 SUVs जल्द ही होंगी लांच

भारतीय कार बाजार SUVs के लिए काफी मशहूर है,और अब एक थ्रिलिंग सीजन के लिए तैयार हो रहा है क्यूंकि कुछ नए लांच होने वाले है। इनमे से कुछ SUVs फुटरस्टिक इलेक्ट्रिक विकल्प लेकर आएंगे। जो अलग-अलग बायर को टारगेट करते है चलिए जो जल्द ही लांच होने वाले SUVs के बारे में अच्छे से जानते है।

1. टोयोटा तैसोर

टोयोटा तैसोर
टोयोटा तैसोर

टोयोटा तैसोर जो की 3 अप्रैल 2024 को लांच होने वाला है, तैसोर को उम्मीद है की Fronx की बोल्ड डिज़ाइन लैंग्वेज को आगे बढ़ाएगा, जिसमे प्रोमिनेन्ट ग्रिल्ल, तेज़ हेडलाइट, और मस्कुलर व्हील अरचे शामिल होंगे। इंटीरियर में देखा जाये तो फीचर-रिच होने की उम्मीद है, जिसमे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, और एक कम्प्रेहैन्सिव ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम पैकेज शामिल हो सकता है।

2. सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन बेसाल्ट, जो 27 मार्च 2024 को डेब्यू कर रहा है,इसमें स्लोपिंग रूफलाइन , स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन, और डिस्टिंक्टिवे फ्रंट गरिल्ले जैसे फीचर शामिल होंगे। इंटीरियर में प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है,इसके साथ ही एक पैनोरमिक सनरूफ और ड्राइवर-सेंट्रिक लेआउट जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।

3. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 का नया अवतार आने वाला है जल्द ही! इस फेसलिफ्ट को हम एक नए लुक के साथ देखने वाले हैं , जिसमें अपडेटेड हेडलाइट, एक नया ग्रिल्ल, और शायद नए एलाय व्हील भी हो सकते हैं। अंदर की बात करें तो, मटेरियल और फीचर में भी अपग्रेड आने वाला है, जैसे की बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चांस हैं।

4. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट
हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट का नया वर्शन ऐनी वाला है 2024 के बिच में। इस फेसलिफ्ट में हम देखेंगे एक नए ग्रिल देसिग और सायदअपडेटेड हेडलाइट के साथ एक रिवाइज्ड फ्रंट फस्किअ। अंदर की बात करें तो, एक अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और नई फीचर जैसे की वेन्टीलेटेड सीट (हायर वैरिएंट में) की उम्मीद की जा सकती हैं। इंजन विकल्प वहीँ रहेंगे – एक 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिए जा सकते है।

5. टाटा Curvv EV

टाटा मोटर अब इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है, और उनका नया ऑफरिंग है टाटा Curvv EV, जो मिड-2024 में लांच होने वाला है। ये SUV एक बहुत ही नायाब डिज़ाइन के साथ आएगा, जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन , एक बंद ग्रिल्ल, और अलग-अलग LED लाइटिंग एलिमेंट होंगे। इसके अंदर, हमें स्पेसियस और फीचर-रिच इंटीरियर का इंतज़ार है, जिसमें सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है।

यह भी देखिए: Honda जल्द लांच करेगी नई Activa 7G, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a comment