नई 2025 स्कोडा Octavia RS क्यों है खास ?
भारत के अंदर इस वक्त सभी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई गाड़ियों को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस व् लांच करने की तैयारी में लगे हुए है। ये इवेंट दिल्ली शहर में हो रहा है। इस इवेंट में स्कोडा ने अभी अपनी नई आने वाली गाड़ियों को शोकेस किया है। इन्ही गाड़ियों में से एक स्कोडा कंपनी की नई 2025 Octavia RS भी है। स्कोडा की इस नई कार में आपको आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। चलिए जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
- नई 2024 स्कोडा Octavia RS में 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।
- ये कार 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल के साथ आसकती है।
आकर्षक डिज़ाइन व् फीचर

नई 2025 Octavia RS दिखने में स्टैण्डर्ड Octavia जैसी ही होगी पर इस कार में आपको नए RS स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस कार में ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल दी जा सकती है। स्कोडा की ये नई कार LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट और बड़े एयर इन्टेक के साथ देखने को मिल सकती है। सूत्रों की माने तो 2025 की Octavia RS में जो एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलने वाला है वो अब पहले से भी अधिक एग्रेसिव आवाज स्पोर्ट्स मोड में पैदा करेगा। ये नई कार 19 इंच के व्हील का इस्तेमाल करेगी।
Octavia RS में एलाय व्हील ग्लॉसी मशीन सिल्वर या एंथ्रेसाइट के रंग के दिए जा सकते है जो ब्लैक ऐरो ट्रिम के साथ आएंगे। Octavia RS भारत के अंदर अनोखे हाइपर ग्रीन पेंट के विकल्प में देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको प्रीमियम, स्पोर्टी और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। ये कार स्टीयरिंग व्हील पे RS की बैजिंग के साथ आएगी। नई 2025 Octavia RS में कार्बन फाइबर के एक्सेंट डैशबोर्ड पे देखने को मिल जायेंगे।
2.0 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन

Octavia RS एक पावरफुल और रिलाएबल स्पोर्ट्स सेडान कार है। इस कार में स्कोडा कंपनी 2.0 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज TSI पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है। ये कार 261 bhp की पीक पावर पैदा करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। पुरानी जनरेशन के मुकाबले इस कार में 20 bhp की अधिक पावर देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार में 370 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा और ये कार 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल करेगी। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा हासिल कर गई है।
विशेषता | जानकारी |
---|---|
इंजन प्रकार | 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज TSI पेट्रोल इंजन |
अधिकतम पावर | 261 bhp (पुरानी जनरेशन से 20 bhp ज्यादा) |
अधिकतम टॉर्क | 370 Nm |
गियरबॉक्स | 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक |
क्या होगी कीमत ?
स्कोडा की नई Octavia RS भारत के अंदर एक विशिष्ट खंड को टारगेट करती है। भारत के अंदर इस सेगमेंट में अभी Octavia RS का कोई डायरेक्ट कॉम्पिटिटर मजूद नहीं है। नई 2025 Octavia RS को लेके ये उम्मीद की जा रही है की ये कार भारत के अंदर पुरानी Octavia RS के मुकबाले ज्यादा अधिक कीमत पे लांच की जाएगी क्युकी इसमें अब नए फीचर और पहले से बेहतर परफॉरमेंस दी जाएगी। स्कोडा भारत के अंदर 2025 में कई गाड़ियों को लांच करने वाली है। उनसभी गाड़ियों के मध्य Octavia RS अभी एक हाईलाइट बानी हुई है।