टोयोटा ने लांच किया फॉर्चूनर का नया लीडर एडिशन – मिलेंगे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर

Toyota Fortuner लीडर एडिशन

Toyota ने अपने आप को एक अलग पहचान दी है, क्यूंकि उनकी गाड़ियां मुश्किल रास्तों पर भी अच्छे से चल जाती हैं। Fortuner नाम का SUV उनका काफी मशहूर है, जो एडवेंचर के शौक़ीन लोगों और फैमिली के लिए बहुत बढ़िया है। और इसके साथ ही अब Fortuner लीडर आया है, जो उन लोगों के लिए है जो अपनी गाडी को सबसे अलग बनाना चाहते हैं। अगर आप एक नहीं कार खरीदने का सोच रहे है तो फोर्टनेर लीडर आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

डिज़ाइन

टोयोटा फोर्टनेर लीडर एडिशन
टोयोटा Fortuner लीडर एडिशन

Fortuner लीडर वही फोर्टनेर की मजबूत और मस्कुलर शेप को रखता है। लेकिन टोयोटा ने उसमें छोटे छोटे डिज़ाइन में बदलाव किये है ताकि वो नार्मल फोर्टनेर से अलग दिखे। जैसे की क्रोम डेकोरेशन ग्रिल्ल पर, नए स्कूफ्फ प्लेट, और शायद अलग एलाय व्हील भी होंगे जो इस SUV को और भी आकर्षित बनाएँगे। कुछ ख़ास जानकारिया अभी तक आयी नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है की लीडर एडिशन में एक अलग रंगो के विकल्प भी हो सकते है, जो इसे और भी खास बनाएंगे नार्मल फोर्टनेर से।

फीचर

टोयोटा फोर्टनेर लीडर एडिशन
टोयोटा Fortuner लीडर एडिशन

Toyota Fortuner लीडर एडिशन के फीचर काफी दमदार दिए गए है। Fortuner के टॉप-एन्ड वैरिएंट के कुछ फीचर को लीडर एडिशन में मिलाएंगे। जैसे की सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, और लाठर उपहोल्स्टरी। और साथ ही, टोयोटा शायद लीडर एडिशन के लिए कुछ एक्सक्लूसिव फीचर भी दे सकता है, जैसे की यूनिक इंटीरियर ट्रिम एलिमेंट या ब्रांडेड फ्लोर मैट सेट, जो इसकी स्पेशल स्टेटस को और भी हाईलाइट करेगा।

परफॉरमेंस

Fortuner लीडर में स्टैण्डर्ड फोर्टनेर में जो इंजन है, वही रहेगा – 2.8-लीटर GD टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन। ये इंजन 204 PS तक की पावर और 420 Nm (मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए) या 500 Nm (आटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए) तक की टार्क देता है। इस कॉम्बिनेशन से हाईवे पर स्मूथ चलने में पावर मिलता है और ऑफ-रोड में भी आसानी से हैंडल करने में मदद मिलती है। फोर्टनेर लीडर की फ्यूल एफिशिएंसी फिगर स्टैण्डर्ड फोर्टनेर के बराबर ही है, जो ट्रांसमिशन वैरिएंट पर निर्भर करता है और लगभग 10.3 kmpl से 11.3 kmpl तक दी गयी है।

विशेषताFortuner लीडर
इंजन2.8-लीटर GD टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन
पावर204 PS
टार्क420 Nm (मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए) या 500 Nm (आटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए)
फ्यूल एफिशिएंसीलगभग 10.3 kmpl से 11.3 kmpl तक

कीमत

Fortuner लीडर एक लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट है जिसमे कॉस्मेटिक अपग्रेड हैं, इसलिए स्टैण्डर्ड फोर्टनेर के कीमत की रेंज ₹ 35.93 लाख से ₹ 38.21 लाख, एक्स-शोरूम से थोड़ा ज़्यादा कीमत की उम्मीद किया जा सकता है। सही कीमत डीलरशिप लेवल पर अन्नोउंस होगा, जिसमे लीडर एडिशन में इनक्लूडेड कुछ स्पेसिफिक अक्सेसरी का भी हिसाब रखा जायेगा।

यह भी देखिए: 100Km रेंज के साथ Gemopai ने लांच की पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती कीमत

Leave a Comment