सबसे सस्ती कीमत और रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ लांच हुआ Ola का शानदार इ-स्कूटर

ओला की नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी कुछ समय पहले अपनी नई ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में धूम मचा दी थी। ओला इलेक्ट्रिक की S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की अर्बन कम्यूटर के लिए बनाई गई है। S1 Z में ओला इलेक्ट्रिक का सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और अफ्फोर्डेबिलिटी को लेके कमिटमेंट साफ़ दिखाई देता है। चलिए जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

  • ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW की मोटर देखने को मिल जाती है।
  • ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

ओला S1 Z
S1 Z

ओला इलेक्ट्रिक की S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर सिम्पलिसिटी और प्रक्टिकलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। ये स्कूटर न केवल दिखने में आकर्षक है बल्कि फंक्शनल भी है। इस स्कूटर में अनोखा बोक्सी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को S1 फॅमिली की अन्य स्कूटरो से अलग दिखाता है। ये स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : स्टैण्डर्ड S1 Z और आधुनिक S1 Z +। S1 Z में स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है जो क्लीन लाइन और मिनिमलिस्ट लुक के साथ आती है।

ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आती है जिसके कारण इस स्कूटर को अर्बन जगहों पे चला पाना सरल हो जाता है। S1 Z में LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट देखने को मिल जाती है जो इस स्कूटर को आधुनिक लुक देने में मदद करती है और साथ ही दृश्यता को भी बादती है। ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर सिंगल सीट डिज़ाइन के साथ आती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर 14 इंच का एलाय व्हील इस्तेमाल करती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 146 km की रेंज

Ola S1 Z
S1 Z

ओला की नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज के लिए 1.5 kWh की बैटरी के साथ आती है पर साथ ही इसमें आप 1.5 kWh की एक और बैटरी लगा सकते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 Kw की मोटर का इस्तेमाल करती है जो S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 kmph की टॉप स्पीड देने में मदद करती है । ओला इलेक्ट्रिक की ये स्कूटर सिंगल बैटरी के साथ 75 km की रेंज और ड्यूल बैटरी के साथ 146 km की अच्छी रेंज बड़े आराम से देदेती है।

विशेषताविवरण
बैटरी1.5 kWh बैटरी (सिंगल और ड्यूल बैटरी ऑप्शन)
मोटर3 kW मोटर
टॉप स्पीड70 kmph
रेंज (सिंगल बैटरी)75 km
रेंज (ड्यूल बैटरी)146 km

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक की नई S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर इस समय इस कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरो में से एक है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹59,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹64,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है । S1 Z एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो भारत में Yulu Wynn और Zelio Eeva जैसी स्कूटरो से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
S1 Z STD59,99910,0001,080
S1 Z +64,99910,0001,150

यह भी देखिए: TVS ने लांच की इतनी सस्ती कीमत पर प्रीमियम बाइक – देगी 70kmpl की बढ़िया माइलेज

Leave a Comment