केवल ₹17,400 की डाउन पेमेंट पर घर लाएं TVS का पावरफुल 125cc स्कूटर – कितनी बनेगी EMI?

मत्र ₹1,836 रुपए की EMI पे घर लाए TVS Ntorq 125 स्कूटर

TVS मोटर भारत के अंदर एक लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों और टू व्हीलर उत्साहियों के बिच बहुत लोकप्रिय है। इस कंपनी की TVS Ntorq 125 भारत के अंदर एक लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को युवा ग्राहकों दवारा इसके स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। Ntorq 125 पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर का अच्छा कॉम्बिनेशन साथ लाती है। चलिए जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

  • Ntorq 125 स्कूटर 124.8 cc का इंजन इस्तेमाल करती है।
  • इस स्कूटर में 47 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
  • इस स्कूटर में 155 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।

आकर्षक, स्पोर्टी और प्रैक्टिकल डिज़ाइन

tvs ntorq 125 disc1725629749318
TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 स्कूटर को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। ये स्कूटर स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन के चलते युव ग्राहकों के मध्य बहुत पसंद की जाती है। Ntorq 125 में शार्प लाइन और सलोपड सीट दी गई है। ये स्कूटर एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। एयरोडायनामिक बॉडी होने के कारण न केवल इस स्कूटर को आकर्षक अपील मिलता है बल्कि ये स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस और एफिशिएंसी भी दे पाती है। TVS ने Ntorq 125 के अंदर LED हेडलाइट और टेल लाइट का प्रयोग किया है।

ये LED लाइटिंग इस स्कूटर को आधुनिक टच देती है। TVS की ये स्कूटर कई आकर्षक और आधुनिक फीचरो के साथ आती है। इस स्कूटर में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है जो न केवल स्टाइलिश है बल्कि स्पीड, फ्यूल लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी भी बताता है। प्रक्टिकलिटी की भी कोई कमी TVS Ntorq 125 में देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 20 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। इस स्कूटर में 155 mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और 47 kmpl की माइलेज

ntorq 125 right front three quarter
TVS Ntorq 125

TVS Ntorq न केवल स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती है बल्कि इसमें आपको पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। Ntorq 125 स्कूटर 124.8 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। ये इंजन इस स्कूटर में 9.5 PS की पावर 7000 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर में 47 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। Ntorq 125 के अंदर TVS मोटर ने डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है ।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.8 cc
पावर9.5 PS @ 7000 rpm
टार्क10.6 Nm @ 5500 rpm
माइलेज47 kmpl

क्या है कीमत ?

TVS Ntorq 125 स्कूटर भारत के अंदर किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Ntorq 125 के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹86,841 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS मोटर ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण Ntorq 125 को खरीदना सरल हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
NTORQ 125 STD86,84117,3681,836
NTORQ 125 Race Edition91,78218,3561,932
NTORQ 125 Super Squad Edition97,00719,4012,033
NTORQ 125 Race XP97,63219,5262,039
NTORQ 125 XT1,05,98221,1962,153

यह भी देखिए: भारत के टॉप 10 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलेगी बढ़िया पावर और रेंज

Leave a Comment