अब मात्र ₹36,660 रुपए देकर आप भी कर सकते हैं स्पोर्ट्स बाइक का सपना पूरा, जानिए नए EMI प्लान

यामाहा की R15 V4

यामाहा मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मोबिलिटी मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर इनके इनोवेटिव डिज़ाइन और हाई परफॉरमेंस के चलते पसंद किया जाता है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में यामाहा R15 V4 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। ये बाइक भारत में यामाहा कंपनी की एंट्री लेवल फायरिंग मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों यामाहा की R15 V4 है भारत के अंदर इतनी खास मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

R15 V4
R15 V4

यामाहा की नई R15 V4 में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक एग्रेसिव और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको यामाहा की YZF R1 और YZF R7 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यामाहा की R15 V4 में आपको स्पोर्टी अपील देखने को मिल जति है। ये मोटरसाइकिल शार्प लाइन, मस्कुलर फ्यूल टैंक और नोज डाउन टेल अप बॉडी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है। इस बाइक में आपको ट्विन LED हेडलाइट, एयरोडायनामिक प्रोफिलेड फायरिंग और एलिगेंट विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है।

यामाहा की नई R15 V4 को इस कंपनी ने इस तरह से बनाया है की ये मोटरसाइकिल शार्ट कम्यूट और एक्सटेंडेड राइड दोनों में ही आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार देखने को मिल जाते है। यामाहा की ये मोटरसाइकिल रियर सेट फुट पेग के साथ आती है। इस बाइक में आपको क्विकशिफ्टर भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा R15 V4 में फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

R15 V4
R15 V4

यामाहा की नई R15 V4 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 155 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 18.4 PS की पावर 10,000 rpm पे और 14.2 Nm का पीक टार्क 7,500 rpm पे देखने को मिल जाता है। यामाहा R15 V4 छे स्पीड के कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस बाइक में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इतना ही नहीं ये मोटरसाइकिल 55.20 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन155 cc लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर18.4 PS @ 10,000 rpm
टार्क14.2 Nm @ 7,500 rpm
ट्रांसमिशन6-स्पीड कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज55.20 kmpl

क्या है कीमत

यामाहा की R15 V4 भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल केटेगरी में एक अपीलिंग मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको फायरिंग बॉडी, दमदार परफॉरमेंस और जापानीज टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर यामाहा कंपनी की सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1,82,300 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,98,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Yamaha R15 V4 Metallic Red1,82,30036,4603,705
Yamaha R15 V4 Dark Knight1,83,30036,6603,725
Yamaha R15 V4 Racing Blue, Intensity White, And Vivid Magenta1,87,30037,4603,795
Yamaha R15 V4 M1,97,70039,5403,930
Yamaha R15 V4 M MotoGP Edition1,98,00039,6003,935

Leave a comment