Yamaha ने इतनी किफायती कीमत पर लांच की पावरफुल FZ S Fi V4 DLX बाइक, देगी 45km/l माइलेज

Yamaha की नई 2024 FZ S Fi V4 DLX

Yamaha भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारत के अंदर इसकी परफॉरमेंस ओरिएंटेड किफायती मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर यामाहा ने अभी हाल ही में अपनी नई 2024 यामाहा FZ Fi V4 DLX को भारत के अंदर लांच किया है। यह मोटरसाइकिल असल में यामाहा की लोकप्रिय सीरीज FZ का ही एक इटरऐशन है। अगर आप भी भारत के अंदर एक नई स्पोर्टी और स्टाइलिश कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो यह बाइक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा की 2024 FZ S Fi V4 DLX
यामाहा की 2024 FZ S Fi V4 DLX

यामाहा की नई FZ S Fi V4 DLX में आपको स्टाइलिश और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको शार्प और मस्कुलर लुक दिया गया है। यह बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और स्पोर्टी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्लीक टेल सेक्शन भी देखने को मिल जाता है । यामाहा की नई FZ S Fi V4 DLX में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की राइड से जुडी सभी जानकारी को दिखाता है।

मॉडर्न फीचर

यामाहा की नई FZ S Fi V4 DLX में आपको न केवल बढ़िया एस्थेटिक बल्कि मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है । इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो की इस सेगमेंट में पहला है। इसके अलावा इस बाइक में आपको मल्टी फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM और फ्यूल लेवल जैसी जानकारी को दिखता है। इस कार में आपको सिंगल चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर से देखें को मिल जाता है। इस बाइक में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा की 2024 FZ S Fi V4 DLX
यामाहा की 2024 FZ S Fi V4 DLX

यामाहा की नई FZ S Fi V4 DLX में आपको 149 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 12.2 hp की पावर 7250 rpm पे और 13.3 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 115 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यामाहा की इस नई बाइक में आपको 45 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।

विशिष्टतामात्रा
इंजन प्रकार149 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
पावर12.2 hp @ 7250 rpm
टॉर्क13.3 Nm @ 5500 rpm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
टॉप स्पीड115-120 kmph
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही सभी ग्राहकों के बिच इसलिए इतनी लोकप्रिय है, क्युकी यह कंपनी अपनी पावरफुल परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अभी हाल में लांच की, नई 2024 यामाहा FZ S Fi V4 DLX को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,29,700 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: Mahindra की नई Thar 5-Door होगी अगस्त में लांच, जानिए क्या है कीमत

Leave a Comment