80Km रेंज और धांसू स्पीड के साथ लांच हुआ Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा मोटर कंपनी एक जानी मानी कंपनी जो की भारतीय टू-व्हीलर मार्किट में काफी मशहूर है। हौंडा की गाड़ियां रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए काफी मशहूर हैं। 

अभी हाल ही में हौंडा ने QC1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लांच करने जा रही है। ये लांच सस्टेनेबल मोबिलिटी की तरफ एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।  

हौंडा QC1 की डिज़ाइन बिलकुल मॉडर्न और स्टाइलिश देखने को मिलती है जो शहरी लोगों की रोज़ की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। 

हौंडा QC1 में राइडिंग को और भी सुविधाजनक और मजेदार बनाने के लिए कई फीचर दिए गए हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है 

इस फीचर की वजह से हौंडा QC1 राइडिंग को एक स्मार्ट और मॉडर्न विकल्प बनाती है जो की हर तरह के राइडर को पसंद आएगी। 

बात अब अगर इस स्कूटर के परफॉरमेंस की करे तो हौंडा QC1 में 1.5kWh की बैटरी लगायी गयी है। अब बात अगर इस स्कूटर के रेंज की करे तो ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 80km की रेंज देती है।  

अधिक जानकारी जाने के लिए