Tata जल्द लांच करेगा 3 नई SUV

Tata Punch, जो 2021 में लांच हुआ, जल्दी ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लोकप्रिय हो गया है। 

उसका बहादुर डिज़ाइन, उसके साइज के लिए स्पेसियस केबिन, और कम्पटीशन से कम प्राइसिंग ने बहुत से भारतीय कार बायर को इम्प्रेस किया 

टाटा मोटर का Curvv EV SUV इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में काफी चर्चा में है। ये कार टाटा की नयी EV प्लेटफार्म पर बना है, मतलब अब वो इलेक्ट्रिक कार को सपोर्ट कर रहे हैं। 

इस कार के फीचर की जानकारी अभी तक नहीं आयी हैं, लेकिन उम्मीद है की ये कार लम्बी दूरी तय कर सकेगी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मस्त होगा। Curvv EV का डिज़ाइन भी अलग मॉडर्न और आकर्षित होगा।  

टाटा Harrier और सफारी SUVs बाजार में काफी मशहूर हैं, क्यूंकि इनका पावर, स्पेस, और सेफ्टी का कॉम्बो लोगों को पसंद आता है। 

किन, अब तक इनमें सिर्फ डीजल इंजन ही उपलब्ध थे, जिससे कुछ लोगों को पेट्रोल इंजन की तलाश थी। 

जानिए तीनो गाड़ियों की पूरी डिटेल