टाटा altroz रेसर में आपको स्टैण्डर्ड altroz जैसा subtle डिज़ाइन नहीं बल्कि एक एग्रेसिव लुक देखने को मिलने वाला है।
इस कार में आपको स्ट्राइकिंग ड्यूल टोन कलर स्कीम दी जाएगी। इस कार में आपको फ़ीरी ऑरेंज रंग इसके लोअर पोरशन में और स्लीक ब्लैक रंग इसके ऊपरी हाफ में देखने को मिल जायेगा।
टाटा की altroz रेसर में आपको 1.2 litre का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन असल में इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
इस कार में आपको रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव होगा। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया जायेगा, जो की ड्राइवर को कार की परफॉरमेंस का पूरा कण्ट्रोल देगा।
Altroz Racer में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है । साथ ही इस कार में आपको 16 kmpl की शानदार माइलेज दी जाएगी।
टाटा मोटर भारत एक अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है।
जानिए कब तक होगी Altroz Racer लांच और क्या होगी कीमत?