Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने अपना सबसे सस्ता स्कूटर लांच कर दिया है।
इस सबसे सस्ते इ-स्कूटर का नाम है S1X जिसमे आपको बढ़िया पावर के साथ रेंज भी बढ़िया मिलती है।
Ola S1X में आपको 2kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी मिलती है जो 91 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है।
साथ ही इस इ-स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब माउंटेड मोटर मिलेगी जो इसको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है।
अगर बात करें चार्जिंग टाइम की तो इसमें आपको नॉमिनल चार्जर मिलता है जो 8 घंटों में इसको पूरा चार्ज करता है।
कंपनी ने इसमें आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर भी दिए हैं जो इस स्कूटर को काफी ख़ास बना देता है।
इस इ-स्कूटर की कीमत है मात्र ₹69,999 रुपए एक्स-शोरूम, जो की सबसे किफायती है।