Mahindra Thar, जो की एक यूटिलिटी व्हीकल है, 2020 में लांच हुई और इसके रेट्रो लुक, ऑफ-रोड कपाबिलिटी, और वर्सटाइल नेचर ने इसे जल्दी पॉपुलर बना दिया।
हले के 3-डोर मॉडल ने कुछ बायर को प्रक्टिकलिटी में थोड़ा पीछे छोड़ दिया था, क्यों की वह ज़्यादा लोगों को कम्फर्टेबली फिट नहीं कर पता था।
लेकिन, नए 5-डोर Thar ने इस कमी को दूर कर दिया है, जिससे अब ये गाडी ज़्यादा लोगों के लिए, ख़ास कर के एडवेंचर एंथोसिएस्ट के लिए, एक बेहतर और सुविधाजनक विकल्प बन गयी है।
Mahindra Thar 5-डोर, जो की एक नयी गाडी है, उसका डिज़ाइन पुराने आइकोनिक Thar जैसा है पर थोड़ा बड़ा और बेहतर बनाया गया है ताकि दो एक्स्ट्रा दरवाज़े फिट हो सके।
इसके लिए गाडी की व्हीलबेस को लम्बा किया गया है, जिससे पीछे बैठने वाले यात्रियों को ज़्यादा जगह मिले। इसका लुक अभी भी 3-डोर Thar जैसा ही है
जिसमें उसकी पहचान वाला बोक्सी शेप, मजबूत व्हील अरचे, और महिंद्रा की ख़ास गरिल्ले है।