Tata Punch.EV

Tata Punch EV शहर में ड्राइव करने के लिए कम्फर्ट और सुविधाओं को सबसे महतपूर्ण मानता है। 

इसका केबिन काफी स्पेसियस और कम्फर्टेबले दिया गया है। जिसमे पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। 

इसके साथ ही लेग्स और हेड के लिए भी जगह है। केबिन के मटेरियल की क़्वालिटी भी बेहतर होगी पेट्रोल या डीजल वाले वर्शन के मुकाबले जिससे एक प्रीमियम फील आएगा। 

Tata Punch EV दो बैटरी पैक विकल्प में उपलब्ध है। एक छोटा 25 kWh वाला बैटरी और एक बड़ा 35 kWh वाला। 

छोटे बैटरी वाले वैरिएंट के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो 82 PS पावर और 114 Nm टार्क उतपन्न करता है। 

ये ज़्यादा तर शहर के लिए बढ़िया है और एक चार्ज पर लगभग 315 km तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। 

जानिए ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान