Kia EV9, जो एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है, उसका ग्लोबल उनवेलिंग 2023 में हुआ था।
ये हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पर बनाया गया है, और हमे उम्मीद है की EV9 इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस और रेंज देगा।
Kia Clavis EV, जिसका आना मध्य-2025 में उम्मीद की जा रही है, Kia के प्रसिद्द Clavis SUV का इलेक्ट्रिक वर्शन होगा।
भारत में अभी टेस्टिंग के दौरान है और इससे उम्मीद है की वह अपने ICE कॉउंटरपार्ट की बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन एलिमेंट को मेन्टेन करेगा।
Kia Carens EV, जो की 2025 के अंतिम महीने में लांच होने की उम्मीद है, इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव लाने का वडा करता है।
ये Kia Carens MPV का इलेक्ट्रिक वर्शन होगा, जो की ज्यादातर परिवारों और उन लोगों के लिए बना होगा जो एक प्रैक्टिकल और स्पेसियस इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में हैं
जानिए कब तक होंगी ये गाड़ियां लांच और क्या होगी कीमत