Kia की सबसे पावरफुल और लम्बी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV
किआ एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपने फीचर पैक और वैल्यू ओरिएंटेड व्हीकल के लिए जानी जाती है।
किआ कंपनी ने भारत के अंदर अपनी छवि एक ऐसे ऑटोमोबाइल ब्रांड के तौर से बना ली है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, क्वालिटी इंटीरियर और एडवांस फीचर
इस नई इलेक्ट्रिक SUV में आपको प्रक्टिकलिटी, टेक्नोलॉजी और रेंज का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस नई कार का नाम किआ EV9 है
यह कार को ग्लोबल मार्किट में किआ टेस्ला मॉडल X और आने वाली फोर्ड मस्टंग Mach E GT से मुकाबला करने के लिए लांच करेगी।
अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक SUV लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए किआ की नई आने वाली EV9 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प होगी।
किआ EV9 में आपको बोक्सी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको व्हील आर्च और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है
जानिए किस दिन होगी ये भारत में लांच और क्या होगी इसकी कीमत
Learn more