Honda Activa EV

डिज़ाइन के बारे में अभी तक ठोस जानकारियां नहीं है, लेकिन हो सकता है की एक्टिवा EV, जो की हौंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर है 

अपने पेट्रोल से चलने वाले ट्रेडिशनल एक्टिवा से कुछ डिज़ाइन फीचर ले सकता है। मतलब, एक्टिवा का फेमिलिअर शेप और कम्फर्टेबले डिज़ाइन, 

अभी तक कोई विशेष फीचर ऑफिशियली डिस्क्लोसे नहीं हुए हैं। लेकिन, एक्टिवा के प्रक्टिकलिटी के रेपुटेशन को देखते हुए, हमें लगता है की कुछ फीचर इसमें शामिल किये जाने की सम्भावना है। 

जैसे की एक स्पेसियस अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, जो लोगों को ज़्यादा सामान रखने की सुविधा देगा, एक कनविनिएंट साइड-स्टैंड इंडिकेटर, जो पार्किंग में मदद करेगा 

यह स्कूटर एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की सम्भावना है, जो कुछ बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाले हब मोटर से बेहतर परफॉरमेंस देता है।  

हौंडा ने एक्टिवा EV के ऑफिसियल प्राइसिंग के बारे में अभी तक कुछ घोषणा नहीं की है। लेकिन, उनका स्ट्रेटेजिक फोकस मार्किट शेयर को कैप्चर करने पर है, इसलिए उम्मीद है की यह कम्पेटिटिवेली कीमत पर होगा। 

जानिए इस स्कूटर की कीमत व लांच डेट