Yamaha R15 बाइक होगी आपके बजट के अंदर – जानिए नए EMI प्लान

यामाहा मोटर जो दुनिया भर में काफी मशहूर कंपनी है जो भारत के टू-व्हीलर मार्किट में कई सालों से अपनी एक ख़ास जगह बनाये हुए है।  

यामाहा अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन, नए टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के राइडर की बदलती ज़रूरत और पसंद को समझकर यामाहा ने अपनी अलग पहचान बनायीं है।  

डिज़ाइन की बात अगर करे तो यामाहा R15 V4 अपने नए और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ एक अलग पहचान बनाती है। 

यामाहा R15 V4 में नए और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो राइडर को एक मॉडर्न और आधुनिक बाइकिंग का अनुभव कराते है।  

यामाहा R15 V4 एक शानदार और एफ्फिसिएंट इंजन के साथ आती है जो राइडिंग का मज़ा और भी बढ़ाता है। इस बाइक में 155 cc का इंजन लगा हुआ है जो 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm का टार्क देता है। 

ये इंजन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि 45 kmpl का माइलेज भी देता है जो इसे फ्यूल-सेविंग बनाता है।  

अधिक जानकारी जाने के लिए